Bihar Panchayat Election Result 2021: विधायक बीमा भारती की बेटी की शानदार जीत, भवानीपुर से चुनी गईं जिला परिषद सदस्य

Bihar Panchayat Election Result 2021 विधायक बीमा भारती की बेटी ने शानदार जीत दर्ज की है। वह भवानीपुर प्रखंड से जिला परिषद सदस्‍य पद के लिए निर्वाचित हुई हैं। अपने निकटम प्रतिद्वंदी को उन्‍होंने करीब पांच हजार मतों के अंतर से...

By Abhishek KumarEdited By: Publish:Mon, 11 Oct 2021 12:34 PM (IST) Updated:Mon, 11 Oct 2021 12:34 PM (IST)
Bihar Panchayat Election Result 2021: विधायक बीमा भारती की बेटी की शानदार जीत, भवानीपुर से चुनी गईं जिला परिषद सदस्य
Bihar Panchayat Election Result 2021: विधायक बीमा भारती की बेटी रानी भारती।

जागरण संवाददाता, पूर्णिया। पंचायत चुनाव में नए प्रत्याशियों द्वारा जीत हासिल करने का दौर जारी है। एक और नई प्रत्याशी भवानीपुर प्रखंड से जिला परिषद सदस्य पद के लिए विधायक बीमा भारती की पुत्री ने बड़ी बहुमत से जीत दर्ज की है। उन्होंने करीब पांच हजार मतों से अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी को हराया है। गत 8 अक्टूबर को भवानीपुर प्रखंड में हुए चुनाव की मतगणना पूर्णिया कालेज परिसर स्थित मतगणना हाल में की गई है।

मतगणना देर रात तक चली। इस दौरान पहला परिणाम जिला परिषद का घोषित किया गया जिसमें विधायक बीमा भारती का घोषित किया गया। जिला परिषद क्षेत्र संख्या 7 से रूपौली की विधायक बीमा भारती की पुत्री रानी भारती चुनाव लड़ीं। दिल्ली से बीबीए कर रहीं रानी भारती का परिवार राजनीति से जुड़ा है। उनकी मां लगातार चार टर्म से रूपोली की विधायक हैं तो उनके पिता अवधेश मंडल प्रखंड प्रमुख रह चुके हैं।

अब कविता भी राजनीति की राह पर कदम बढ़ा दी हैं। अपने पहली चुनावी परीक्षा उन्होंने भारी बहुमत से पास कर ली है। कयास लगाए जा रहे हैं कि वे जिला परिषद अध्यक्ष पद की उम्मीदवार हो सकती हैं।भवानीपुर प्रखंड के बंसत पुर चितामणि पंचायत से मुखिया पद के लिए सोनी ङ्क्षसह चुनाव जीत गयी है। उन्होंने अपने निकटम प्रतिद्वंदी गोपाल ङ्क्षसह को सौ से अधिक वोटो सं हराया।

विभिन्न पंचायतों से चार वार्ड सदस्य प्रत्याशियों का नामांकन पत्र हुआ रद्द

संस,श्रीनगर (पूर्णिया) : त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के लिए प्रत्याशियों के नामांकित पत्रों की संवीक्षा में आवेदित चार वार्ड सदस्य प्रत्याशियों का नामांकन पत्र रद्द हो गया। बीडीओ सह प्रखंड निर्वाची पदाधिकारी शमशीर मल्लिक ने बताया कि चार वार्ड सदस्य झुन्नीकला पंचायत के वार्ड नंबर 9, खुट्टी धुनैली वार्ड नंबर 10, खोखा दक्षिण पंचायत के वार्ड नंबर 7 व ङ्क्षसघिया पंचायत के वार्ड नंबर 2 के प्रत्याशियों ने आरक्षण कोटि के साथ नामांकन पत्र के साथ जमा करने वाले कागजातों में विभिन्न प्रकार की कमी पाए जाने के कारण चार पंचायत के चार वार्ड सदस्य का नामांकन पत्र रद्द हुआ है।

9 पंचायतों से विभिन्न पदों के लिए 1139 लोगों ने नामांकन पत्र दाखिल किया था। जिसमें चार प्रत्याशियों के नामांकन पत्र रद्द होने के बाद कुल 1135 अभ्यर्थी चुनावी मैदान में है। जिसमें मुखिया 57, सरपंच 55, पंसस 68, वार्ड सदस्य 654 व वार्ड पंच 301 है। 11 अक्टूबर को नाम वापसी के साथ कितने लोग चुनावी मैदान में रहेंगे कहना कठिन है। 11 अक्टूबर को चार बजे तक नाम वापसी के साथ चुनाव लडऩे वाले प्रत्याशी को चुनाव चिन्ह आवंटित कर दिया जाएगा।

chat bot
आपका साथी