बिहार पंचायत चुनाव 2021: कुर्साकांटा में तीन अक्टूबर और सिकटी में 29 नवंबर को डाले जाएंगे वोट, प्रचार जोरों पर

अररिया में पंचायत चुनाव को लेकर सरगर्मी तेज हो गई है। सीमावर्ती प्रखंड क्षेत्र के कुर्साकांटा व सिकटी में दो अलग-अलग चरणों के तहत चुनाव कार्यक्रम निर्धारित किए गए हैं। चुनाव की तिथि नजदीक आ रही है प्रत्याशियों के दिल की धड़कन...

By Abhishek KumarEdited By: Publish:Thu, 28 Oct 2021 04:32 PM (IST) Updated:Thu, 28 Oct 2021 04:32 PM (IST)
बिहार पंचायत चुनाव 2021: कुर्साकांटा में तीन अक्टूबर और सिकटी में 29 नवंबर को डाले जाएंगे वोट, प्रचार जोरों पर
अररिया में पंचायत चुनाव को लेकर सरगर्मी तेज हो गई है।

संसू सिकटी, (अररिया)। सीमावर्ती प्रखंड क्षेत्र के कुर्साकांटा व सिकटी में दो अलग-अलग चरणों के तहत चुनाव कार्यक्रम निर्धारित किए गए हैं। जैसे-जैसे चुनाव की तिथि नजदीक आ रही है, प्रत्याशियों के दिल की धड़कन तेज गति से धड़क रहा है। विकास करने वाले सिङ्क्षटग प्रत्याशी अपनी जीत के प्रति आश्वस्त हैं। वहीं जनता व विकास से दूरी बनाने वाले कई सिङ्क्षटग प्रत्याशियों की कुर्सी खतरों के बीच फंसी है।

लोकतंत्र के महापर्व को लेकर कुर्साकांटा में 396 पदों पर चुनाव होना है। वहीं सिकटी में मतदाता 421 पदों के लिए अपने मतों का प्रयोग करेंगे। सिकटी में महिला मतदाताओं की संख्या 48731 है, जो पुरुष मतदाता 54311 के मुकाबले मात्र 5580 कम है। ठीक उसी प्रकार कुर्साकांटा में मतदाताओं की कुल संख्या एक लाख 05 हजार 69 है। जिसमें महिला मतदाताओं की संख्या करीब 49697 तथा 55369 पुरुष मतदाता हैं। यहां भी पुरुष और महिला मतदाताओं की संख्याओं में मात्र 5672 का अंतर है।

कुर्साकांटा व सिकटी प्रखंड का आंकड़ा

प्रस्तुत आंकड़ा---कुर्साकांटा----- सिकटी

कुल पंचायत---13---14

कुल मतदाता--105069--103042

महिला मतदाता---49697---48731

पुरुष मतदाता---55369---54311

थर्ड जेंडर------03-----04

चुनाव की तिथि----03 नवंबर---29 नवंबर

मतदान केंद्र---185---194

कुल पद-----396-----421

क्लस्टर-----13-----14

कुल वार्ड-----175----186

गर्भवती महिला मतदाता---512---522

दिव्यांग मतदाता----255----148

सबसे कम मतदाता वाला पंचायत-सौरगाव--बेंगा

सबसे ज्यादा मतदाता वाला पंचायत-कुर्सा-खोरागाछ

---कोविड कोषांग पर विशेष नजर-- आयोग के निर्देश के मुताबिक प्रखंड स्तर पर कोविड कोषांग का भी गठन किया गया है। कोरोना को देखते हुए गाइडलाइन के मुताबिक ही सारी तैयारियां की जा रही हैं। मतदाता सूची और मतदाताओं की जानकारी वेबसाइट पर भी उपलब्ध है। इस दौरान पुलिस प्रशासन भी संवेदनशील तथा अतिसंवेदनशील बूथों की पहचान कर उसके अनुरूप तैयारियों में जुट गया है।

कुर्साकांटा में 396 पदों पर चुनाव---कुर्साकांटा प्रखंड में 13 मुखिया, 13 सरपंच, 18 समिति, 175 सदस्य, 175 पंच तथा 02 जिला परिषद सदस्य के लिए चुनाव होना है। कुर्साकांटा के 13 पंचायतों में शामिल मतदाता---

पंचायत---वार्ड--पुरुष मतदाता---महिला मतदाता-कुल

लैलौखर--13--4023--3551---7575

कुआड़ी--14--4138--3755---7895

डुमरिया--15--4923--4513---9436

पहुँसी--14--4470--3922----8392

कुर्साकांटा--15--5589--5059---10648

हरिरा----13----3921---3543---7464

सिकटिया----14---4275----3736---8011

शंकरपुर----13---3999---3538---7537

कमलदाहा---14---4589---4143---8732

जागीर परासी---14--4468---4066---8534

लक्ष्मीपुर----13---3785---3501---7266

रहटमिना---14---4383---3857---8240

सौरगाव----09---2806--2513---5319

सिकटी में 421 पदों पर चुनाव---सिकटी में 421 पदों पर चुनाव होना हैं। जिसमें मुखिया 14 सरपंच 14 समिति 19 जीप सदस्य 02 सदस्य 186 तथा पंच के 186 पद शामिल है। सिकटी के 14 पंचायतों में शामिल मतदाता--

पंचायत----वार्ड----पुरुष मतदाता----महिला मतदाता-----कुल मतदाता

खोरागाछ---15---4681----4306----8987

बेंगा---------07----2341-----2132---4472

ठेंगापुर-----14-----4275-----3874----8149

मुरारीपुर----13----4035-----3629-----7664

दहगामा-----14-----4074----3942-----8016

पडरिया-------15------4104-----3978-----8082

डेढुआ------13-----3748----3417-------7165

बरदाहा------13-------4097------3709--------7806

बोकंतरी-----14------4012----3524-----7542

मजरख--------14-----3513-----3175----,6688

भीरभीरी-----14------3944-----3546-----7490

आमगाछी------14------4662-----3551-----8213

कौआकोह------14-----3523------3237-----6760 तथा

कुचहा---------12-------3296---2711------6007

chat bot
आपका साथी