Bihar Panchayat Election 2021: लखीसराय में जीप सदस्‍य पद के लिए कड़ा मुकाबला, रामगढ़ चौक में कल होगी वोटिंग

Bihar Panchayat Election 2021 लखीसराय में जीप सदस्‍य क्षेत्र संख्‍या दस के लिए कड़ा मुकाबला है। यहां पर कल मतदान होना है। जिप सीट पर सात महिला उम्‍मीदवार हैं। खेत खलिहान दालान से लेकर घर-घर सिर्फ पंचायत चुनाव...

By Abhishek KumarEdited By: Publish:Mon, 18 Oct 2021 03:11 PM (IST) Updated:Mon, 18 Oct 2021 03:11 PM (IST)
Bihar Panchayat Election 2021: लखीसराय में जीप सदस्‍य पद के लिए कड़ा मुकाबला, रामगढ़ चौक में कल होगी वोटिंग
Bihar Panchayat Election 2021: लखीसराय में जीप सदस्‍य क्षेत्र संख्‍या दस के लिए कड़ा मुकाबला है।

संवाद सहयोगी, लखीसराय। जिले के रामगढ़ चौक प्रखंड में 20 अक्टूबर को पंचायत चुनाव होना है। सभी आठ पंचायतों में पंचायत सरकार की ताजपोशी को लेकर अभ्यर्थियों के बीच राजनीतिक सरगर्मी उफान पर है। खेत खलिहान, दालान से लेकर घर-घर सिर्फ चुनाव और किसकी होगी जीत किसकी होगी हार की चर्चा हो रही है। प्रखंड अंतर्गत जिला परिषद निर्वाचन क्षेत्र संख्या 10 से चुनाव लड़ रही सात महिला अभ्यर्थियों के बीच चुनावी घमासान मचा हुआ है।

सभी महिला अभ्यर्थी के पतिदेव और स्वजन चुनावी सारथी बनकर मतदाताओं को गोलबंद करने में लगे हुए हैं। हलसी प्रखंड में जिला परिषद क्षेत्र संख्या 11 से जदयू प्रखंड अध्यक्ष राजीव कुमार उर्फ मुन्नी कुमार की मां इंदिरा देवी की हार के बाद रामगढ़ चौक जिप संख्या 10 से चुनाव लड़ रहे सभी अभ्यर्थियों की बेचैनी बढ़ गई है। जनता के बीच जाकर सभी अपने पक्ष में वोट मांग रहे हैं। अगर बदलाव की हवा रामगढ़ चौक प्रखंड में भी चली तो परिणाम चौकाने वाला हो सकता है।

निवर्तमान जिप सदस्या सहित सात की प्रतिष्ठा दांव पर

रामगढ़ चौक प्रखंड अंतर्गत जिला परिषद क्षेत्र संख्या 10 से निवर्तमान जिप सदस्या विमला देवी सहित सात महिला अभ्यर्थियों की प्रतिष्ठा दांव पर है। इनके भाग्य का फैसला 20 अक्टूबर को प्रखंड के मतदाता करेंगे। रामगढ़ चौक प्रखंड में कुल आठ पंचायत है। इसमें औरे पंचायत के औरे गांव से पूर्व जिला परिषद सदस्या उषा देवी और आशा देवी भाग्य आजमा रही है।

जबकि नंदनामा पंचायत से शाहनगर गांव की भाजपा नेत्री आशा देवी और नंदनामा की मंजू देवी का राजनीतिक भविष्य दांव पर लगा हुआ है। नोनगढ़ पंचायत से नोनगढ़ की रहने वाली खुशबू कुमारी, तेतरहट पंचायत के गुलनी गांव की निवर्तमान जिप सदस्या विमला देवी और दामोदरपुर पंचायत के बिहरोरा गांव की फूलो देवी अपनी जीत के लिए पसीना बहा रही है। पंचायत चुनाव राजनीतिक दल आधारित नहीं हो रहा है। बावजूद इसके जिप संख्या 10 से चुनाव लड़ रही कई महिला अभ्यर्थियों के समर्थन में विभिन्न राजनीतिक दलों के कार्यकर्ता जनसंपर्क अभियान में शामिल हो रहे हैं। जिला स्तर पर कई दलों के नेताओं ने भी रामगढ़ चौक प्रखंड क्षेत्र में अपने चहेते अभ्यर्थी की जीत के लिए ताकत झोंक दी है। फैसला 20 अक्टूबर को मतदाता मतदान करके करेंगे।

chat bot
आपका साथी