Bihar Panchayat Election 2021 : इस बार मुखिया जी उड़ाएंगे 'हवाई जहाज', सरपंच साहब लड्ड खाकर दौड़ाएंगे 'मोटरसाइकिल'

Bihar Panchayat Election 2021 इस बार मुखिया जी हवाई जहाज उड़ाएंगे जबकि सरपंच साहब मोटरसाइकिल दौड़ाएंगे। इसके लिए तैयारी शुरू हो गई है। दरअसल पंचायत चुनाव को लेकर विभिन्‍न पदों के लिए चुनाव च‍िन्‍ह तय करने की प्रक्रिया...!

By Abhishek KumarEdited By: Publish:Thu, 05 Aug 2021 04:22 PM (IST) Updated:Thu, 05 Aug 2021 04:22 PM (IST)
Bihar Panchayat Election 2021 : इस बार मुखिया जी उड़ाएंगे 'हवाई जहाज', सरपंच साहब लड्ड खाकर दौड़ाएंगे 'मोटरसाइकिल'
Bihar Panchayat Election 2021 : इस बार मुखिया जी हवाई जहाज उड़ाएंगे, जबकि सरपंच साहब मोटरसाइकिल दौड़ाएंगे।

संसू, नवहट्टा (सहरसा)। Bihar Panchayat Election 2021 :पंचायत चुनाव की तैयारी में प्रशासन जुट गया है। इसी के तहत राज्य निर्वाचन आयोग ने विभिन्न पदों के प्रत्याशी के लिए चुनाव ङ्क्षचह का निर्धारण कर दिया है। मुखिया सहित सभी छह पदों के प्रत्याशी इन्हीं चुनाव चिन्ह के सहारे मैदान में उतरेंगे।

मुखिया पद के लिए 36 चुनाव चिन्ह तय

ग्राम पंचायत के मुखिया पद के लिए चुनाव लडऩे वाले प्रत्याशियों के लिए मोतियों की माला, ढोलक, कलम और दावात, टेंपू, पुल,बैगन, ब्रश, चिमनी, कैमरा, मोमबत्तियां, काठगाड़ी, ब्लैक बोर्ड, गाजर, बाल्टी, मोर, हंसिया, जग, केतली, कुंआ, सेव, डीजल पंप, टॉफी, छड़ी, मोबाइल, सीटी, चुड़यिां, टोकरी, जंजीर, टेलीविजन, ऊंट, किताब, तोता, वायुयान, उगता हुआ सूरज, खजूर का पेड़ व पपीता चुनाव चिन्ह के रूप में निर्धारित किया गया है।

जिला परिषद सदस्य के लिए 20 चिन्ह निर्धारित

पंचायत चुनाव में जिला परिषद सदस्य पद के चुनाव के लिए 20 चुनाव चिन्ह निर्धारित किए गए है। इनमें पतंग, लेडी पर्स, लेटर बॉक्स, ताला और चाबी, मक्का, प्रेशर कुकर, रेल का इंजन, आरी, अंगूर का गुच्छा, सिलाई की मशीन, स्लेट, मछली, वैन, मेज, टेबुल लैंप, गैस का चूल्हा, कांच का गिलास, हारमोनियम, टोप तथा जलता हुआ दीया इनमें शामिल हैं।

पंच पद के प्रत्याशी कबूतर व चापाकल

पंचायत चुनाव में ग्राम कचहरी के पंच पद के प्रत्याशियों के लिए 10 चुनाव चिन्ह निर्धारित किए गए हैं। पंच पद के प्रत्याशी गुडिय़ा, चापाकल, कुर्सी, टॉर्च, ट्रैक्टर, सीढ़ी, तराजू, डमरू, कबूतर व बल्ला चुनाव चिन्ह पर चुनाव लड़ेंगे।

सरपंच पद के प्रत्याशी के लिए 21 चिन्ह

वहीं, सरपंच पद के प्रत्याशियों के लिए 21 चुनाव चिन्ह तय किए गए हैं। इनमें स्टोव, मोटरसाइकिल, नल, बल्व, चौका-बेलन, जोड़ा बैल, स्टूल, बगुला, लड्डू, हल, टमटम, बांसुरी, टाइपराइटर, माचिस, छाता, भोजन की थाली, खल-मूसल, पानी का जहाज, ट्रक, चरखा व खुरपी शामिल हैं।

पंसस के लिए नारियल व चारपाई

पंचायत समिति सदस्य पद के चुनाव को लेकर नारियल, चारपाई, कप और प्लेट, कंघा, बरगद का पेड़, डोली, फ्रॉक, कुदाल, गैस सिलेंडर व जीप का चिन्ह तय किया गया है।

पंचायत चुनाव की तैयारी प्रारंभ कर दी गई है। बूथों का भौतिक सत्यापन किया जा रहा है।

-जितेंद्र कुमार, बीडीओ, नवहट्टा

chat bot
आपका साथी