बिहार पंचायत चुनाव 2021: झमाझाम बारिश के बीच द्वारे-द्वारे फिर रहे उम्मीदवार, सुपौल की पिपरा प्रखंड की 15 पंचायतों में होना है चुनाव

बिहार पंचायत चुनाव 2021 बिहार में मौसम ने करवट ले ली है। ऐसे में पंचायत चुनाव की तैयारी में जुटे प्रत्याशी अब डोर-टू-डोर भींगते हुए पहुंच रहे हैं। वे वोटरों को हर तरीके से अपने मत में लाना चाहते हैं...

By Shivam BajpaiEdited By: Publish:Wed, 20 Oct 2021 04:15 PM (IST) Updated:Wed, 20 Oct 2021 04:15 PM (IST)
बिहार पंचायत चुनाव 2021: झमाझाम बारिश के बीच द्वारे-द्वारे फिर रहे उम्मीदवार, सुपौल की पिपरा प्रखंड की 15 पंचायतों में होना है चुनाव
झमाझम बारिश और प्रचार प्रसार, प्रत्याशी पहुंचे रहे वोटरों के द्वार (डिजाइन इमेज)

संवाद सूत्र, पिपरा (सुपौल)। बिहार पंचायत चुनाव 2021 में चुनाव चिन्ह आवंटित होते ही चुनावी सरगर्मी तेज हो गई है। उम्मीदवारों का चेहरा स्पष्ट होने के बाद गांव की चौपालों से लेकर चौक-चौराहों पर चर्चा का विषय भी अब बदल गया है। चर्चा का विषय और प्रत्याशियों की अटकलों से हटकर उनके जीत हार पर केंद्रित हो गया है। उम्मीदवारों की तस्वीर साफ होने के साथ लोग उन्हें मिलने वाले वोट की गिनती में जुट गए हैं।

लोगों की दिलचस्पी अपनी पंचायत तो है ही लेकिन अन्य पंचायतों के उम्मीदवारों की जीत-हार के गुणा-भाग में भी लगे हुए हैं और कौन किसकी जीत में बाधा डाल रहा है चर्चा का प्रमुख हिस्सा बना हुआ है। मतदाता भी उम्मीदवार से कहीं तेज हैं वह हर उम्मीदवार को तसल्ली दे देते हैं कि चुनाव में आपको ही मत दूंगा। पुन: दूसरा उम्मीदवार आता है तो उसे भी निराश न कर जीत का आश्वासन देते हैं। -1 लाख 28 हजार 314 मतदाता करेंगे अपने मताधिकार का प्रयोग -3 नवंबर को छठे चरण के तहत पिपरा में होगा मतदान, 13 नवंबर को होगी मतगणना

यह भी पढ़ें: बिहार पंचायत चुनाव 2021-बारिश और कीचड़ भी नहीं डिगा सके बुजुर्ग मतदाताओं की हिम्मत, कटिहार में दादी ने ऐसे की वोटिंग

उम्मीदवार भी मतदाताओं का आशीर्वाद मिलने पर अपनी जीत सुनिश्चित होने का दावा करते हैं। 15 पंचायतों में मुखिया पद के लिए 108, सरपंच पद के लिए 116, पंचायत समिति पद के लिए 139, वार्ड सदस्य पद के लिए 985, पंच पद के लिए 547 उम्मीदवार चुनावी मैदान में है। जिसमें 1 लाख 28 हजार 314 मतदाता है।

इसमें महिला मतदाता 62 हजार 261 तथा पुरुष मतदाता 66 हजार 314 हैं। सबसे अधिक 1091 महिला उम्मीदवार विभिन्न पदों पर है। 3 नवंबर को छठा चरण का मतदान होना है तथा 13 नवंबर को मतगणना होगी। झमाझम बारिश में भी उम्मीदवार मतदाताओं से मिलने में कोई कसर नहीं छोड़ रहे हैं।

chat bot
आपका साथी