Bihar News: भरी पंचायत दो लोगों की गोली मारकर हत्या, गोलियों की गूंज से कांप उठा खगड़िया

Bihar News बिहार के खगड़िया जिले के बेलदौर थाना क्षेत्र में दो लोगों की गोली मारकर हत्या कर दी गई। भरी पंचायत इस गोलीकांड को अंजाम दिया गया। गोलियों की आवाज से खगड़िया कांप उठा। मामले के बाद से इलाके में सनसनी की माहौल है।

By Shivam BajpaiEdited By: Publish:Mon, 27 Sep 2021 11:20 AM (IST) Updated:Mon, 27 Sep 2021 11:20 AM (IST)
Bihar News: भरी पंचायत दो लोगों की गोली मारकर हत्या, गोलियों की गूंज से कांप उठा खगड़िया
Bihar News: गोलियों की गूंज- दो लोगों की हत्या।

संवाद सूत्र, बेलदौर (खगड़िया)। जिले के बेलदौर थाना स्थित डुमरी पंचायत की रोहियामा गांव में अपराधियों ने गोली मारकर दो लोगों की हत्या कर दी। मृतकों में रोहियामा के सेवानिवृत होमगार्ड जवान हरिबोल यादव व किशुनदेव चौधरी शामिल हैं। किशुनदेव चौधरी डुमरी पंचायत से पंचायत समिति सदस्य पद का संभावित प्रत्याशी था। दोहरे हत्याकांड मामले में पप्पू पासवान को हिरासत में लिया गया है। वह डुमरी पंचायत से सरपंच पद का संभावित प्रत्याशी है। घटना बाद से गांव में दहशत कायम है। तनाव व्याप्त है। पुलिस गांव में कैंप कर रही है। ‌

बेलदौर पुलिस इसे आपसी रंजिश बता रही है। हालांकि कई ग्रामीण इसे पंचायत चुनाव से भी जोड़कर देख रहे हैं। दोनों मृतकों पर भी कई मामले दर्ज हैं। जिसमें वह जमानत पर थे। दोनों आपराधिक छवि के थे। इन पर बेलदौर थाना में तीन अलग-अलग मामले दर्ज हैं। जो हत्या, लूट व डकैती से संबंधित है। जानकारी के मुताबिक बीते रविवार की रात को गांव के ही शनिचर चौधरी के दरवाजे पर हरिबोल यादव, किशुनदेव चौधरी, ढोलन चौधरी और शनिदेव चौधरी बैठकर आपस में बातचीत कर रहे थे। इस दौरान अचानक लाइट गुम हुई और दो गोली चली। एक, एक गोली हरबोल यादव व किशुनदेव चौधरी के सीने में लगी।

Bihar Crime: गोलियों की गूंज से कांप उठा खगड़िया

बताया जाता है कि गोली लगने बाद किशुनदेव चौधरी भागते हुए रमेश पासवान के आंगन में जा गिरा और थोड़ी देर बाद उसकी मौत हो गई। गोली लगने से गंभीर रूप से घायल हरिबोल यादव को आनन-फानन में इलाज के लिए बेलदौर सीएचसी लाया गया। जहां चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए खगड़िया रेफर कर दिया। खगड़िया ले जाने के दौरान रास्ते में ही उसकी मौत हो गई। बेलदौर पुलिस घटनास्थल पर पहुंचकर शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए खगड़िया सदर अस्पताल भेज दिया है।

पुलिस त्वरित कार्रवाई करते हुए रोहियामा गांव के पप्पू पासवान को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है। बेलदौर थानाध्यक्ष संतोष कुमार ने बताया कि प्रथम दृष्टया सामने आया है कि आपसी रंजिश में यह घटना घटी है। दोनों अपराधी छवि के व्यक्ति थे। जिस पर हत्या, लूट के कई संगीन मामले बेलदौर थाना में दर्ज हैं। एक व्यक्ति को हिरासत में लेकर पूछताछ किया जा रहा है।

chat bot
आपका साथी