Bihar Board Matric/Inter Exam: भागलपुर में मैट्रिक में 49 हजार और इंटर में 45 हजार से अधिक परीक्षार्थी, बनाए गए परीक्षा केंद्र

Bihar Board Matric/Inter Exam- बिहार विद्यालय परीक्षा समिति (BSEB) ने जारी किया मैट्रिक और इंटर परीक्षा का शिड्यूल। बिहार बोर्ड की 01 फरवरी से इंटर की परीक्षा होगी शुरू। 17 से 24 फरवरी तक होगी मैट्रिक की परीक्षा। भागलपुर में कदाचार मुक्त परीक्षा के लिए तैयारी जोरों पर।

By Shivam BajpaiEdited By: Publish:Sun, 21 Nov 2021 10:37 AM (IST) Updated:Sun, 21 Nov 2021 10:37 AM (IST)
Bihar Board Matric/Inter Exam: भागलपुर में मैट्रिक में 49 हजार और इंटर में 45 हजार से अधिक परीक्षार्थी, बनाए गए परीक्षा केंद्र
BSEB Exam Date जारी होते ही भागलपुर में तैयारियां जोरों पर।

जागरण संवाददाता, भागलपुर : बिहार विद्यालय परीक्षा समिति ने मैट्रिक और इंटर की परीक्षा की तिथि जारी कर दी है। बिहार बोर्ड द्वारा परीक्षा का शिड्यूल जारी किए जाने के साथ ही शिक्षा विभाग ने कदाचार मुक्त परीक्षा संचालन को लेकर की जा रही तैयारियों को अंतिम रूप देना शुरू कर दिया है। जिले में मैट्रिक परीक्षा को लेकर 57 और इंटर परीक्षा को लेकर 49 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं। मैट्रिक की परीक्षा में जिला में 49 हजार 400 परीक्षार्थी शामिल होंगे, जिसमें छात्रों की संख्या 25 हजार 77 और छात्राओं की संख्या 24 हजार 323 है। वहीं, इंटर की परीक्षा में 45 हजार 313 परीक्षार्थी हिस्सा लेंगे।

कला संकाय की परीक्षा में 25 हजार 29 परीक्षार्थी शामिल होंगे। जिसमें छात्रों की संख्या 10 हजार 323 है, जबकि छात्राओं की संख्या 14 हजार 706 है। विज्ञान संकाय की परीक्षा में 18 हजार 650 परीक्षार्थी शामिल होंगे। जिसमें छात्रों की संख्या 12 हजार 954 और छात्राओं की संख्या 05 हजार 696 है। वाणिज्य संकाय में परीक्षार्थियों की कुल संख्या 1610 है, जिसमें 911 छात्र और 699 छात्रा हैं। व्यावसायिक कोर्स में मात्र 24 परीक्षार्थी हैं।

जिसमें 14 छात्र और 10 छात्राएं शामिल हैं।

पढ़ें- स्वच्छ सर्वेक्षण 2021: आखिर क्यों पिछड़ गया स्मार्ट सिटी भागलपुर? 379 से 523वीं रैंक पर पहुंचा जिला

इंटर की परीक्षा एक फरवरी से 14 फरवरी तक होगी। वहीं, मैट्रिक की परीक्षा 17 से 24 फरवरी तक संचालित होगी। मैट्रिक की प्रायोगिक परीक्षा 20 से 22 जनवरी 2022 तक संचालित होगी। परीक्षा के दौरान प्रश्न पत्र को पढऩे के लिए परीक्षार्थियों को 15 मिनट का अतिरिक्त समय दिया जाएगा। वहीं, दृष्टि बाधित और ऐसे दिव्यांग जो खुद प्रश्न के उत्तर लिखने में सक्षम नहीं हैं, उनके लिए लेखक की व्यवस्था बिहार विद्यालय परीक्षा समिति द्वारा किया जाएगा।

पढ़ें- रेल मंत्री अश्वनी वैष्णव से मिले कहलगांव MLA पवन कुमार यादव, प्रमुख ट्रेनों के ठहराव समेत की कई मांगे

chat bot
आपका साथी