Bihar Assembly Elections 2020: वोटिंग शुरू होने के डेढ़ घंटे पहले होगा मॉक पोल

Bihar Assembly Elections 2020 भागलपुर जिले में चुनाव की तैयारी शुरू हो गई है। यहां पहले और दूसरे चरण में मतदान होगा। मतदान केंद्र पर पार्टियों के एजेंट के समक्ष कम से कम 50 वोट पड़ेंगे। ईवीएम में ओके दिखने के बाद ही मतदान शुरू हो सकेगा।

By Dilip ShuklaEdited By: Publish:Mon, 28 Sep 2020 09:20 AM (IST) Updated:Mon, 28 Sep 2020 09:20 AM (IST)
Bihar Assembly Elections 2020: वोटिंग शुरू होने के डेढ़ घंटे पहले होगा मॉक पोल
इस बार चार प्रकार का ईवीएम रहेगा।

भागलपुर, जेएनएन। विधानसभा चुनाव में वोटिंग शुरू होने के डेढ़ घंटे पहले मॉक पोल होगा। मॉक पोल के लिए 15 मिनट तक पार्टी एजेंटों को इंतजार किया जाएगा। इसके बाद मॉक पोल कर दिया जाएगा। यह जानकारी पीठासीन पदाधिकारियों को रिफ्रेशर ट्रेनिंग के दौरान दी जा रही है। जिला स्कूल व राजकीय कन्या उच्च विद्यालय में चार दिवसीय ट्रेनिंग गुरुवार से शुरू हुई। प्रशिक्षण कोषांग के नोडल पदाधिकारी प्रमोद कुमार पांडेय ने बताया कि मॉक पोल के दौरान कम से कम 50 मत पड़ेंगे। पर्ची निकालकर मत का मिलान किया जाएगा। मिलान होने के बाद पोलिंग एजेंट के समक्ष पर्ची पर मुहर लगेगा और उसे काला लिफाफा में सील कर ईवीएम में टैग किया जाएगा। इसके बाद क्लोज बटन दबाकर देखना है कि रिजल्ट क्लेयर है। फिर सभी बटन को दबाकर चेक किया जाएगा। ओके आने के बाद मतदान शुरू होगा। इस दौरान अगर ईवीएम खराब मिलता है तो उसे बदला जाएगा। अगर कंट्रोल यूनिट की बैटरी खराब मिलती है तो कंट्रोल यूनिट की जगह सेक्टर के माध्यम से बैटरी बदली जाएगी।

इस बार चार प्रकार का ईवीएम रहेगा। ए श्रेणी का ईवीएम वह है जो मतदान शुरू होने के बाद खराब नहीं होगा। बी श्रेणी में उस ईवीएम को रखा गया है, जिसका बैलेट यूनिट व कंट्रोल यूनिट के खराब होने पर वीवी पैट सहित तीनों को बदला जाएगा। सी श्रेणी में वीवी पैट को रखा गया है जिसके खराब होने पर सिर्फ बैटरी बदली जाएगी। डी श्रेणी में वैसे ईवीएम को रखा गया है, जिसका उपयोग ही नहीं हुआ। मतदान के अंत में क्लोज बटन दबाकर उसे सील किया जाएगा। इसके बाद उसे बज्रगृह भेजा जाएगा।

chat bot
आपका साथी