ब‍िहार विधानसभा उपचुनाव 2021: देर रात मुंगेर पहुंचे तेजस्‍वी, सुबह तीन बजे तक तैयार की रणनीति, बोले-जीतेंगे तारापुर विधानसभा

ब‍िहार विधानसभा उपचुनाव 2021 तारापुर विधानसभा उपचुनाव में अपने प्रत्‍याशी को जीतने के लिए राजद नेता तेजस्‍वी यादव मुंंगेर पहुंच चुके हैं। उन्‍होंने तारापुर के असरगंज में रात भर रणनीति बनाते रहे। आज उनका यहां कई कार्यक्रम है। कहा कि वे यह विधानसभा जीतेंगे।

By Dilip Kumar ShuklaEdited By: Publish:Sun, 17 Oct 2021 07:29 AM (IST) Updated:Sun, 17 Oct 2021 07:29 AM (IST)
ब‍िहार विधानसभा उपचुनाव 2021: देर रात मुंगेर पहुंचे तेजस्‍वी, सुबह तीन बजे तक तैयार की रणनीति, बोले-जीतेंगे तारापुर विधानसभा
तारापुर के असरगंज में बैठक करते तेजस्‍वी यादव।

जागरण संवाददाता, मुंगेर। नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव शनिवार की देर रात असरगंज पहुंचे। तीन बजे सुबह तक तारापुर चुनाव को लेकर कार्यकर्ताओं के साथ तेजस्वी यादव ने बैठक की और आगे की चुनाव रणनीति बनाई। तेजस्वी यादव रविवार से लगातार तीन दिनों तक तारापुर विधानसभा चुनाव को लेकर कैंप करेंगे। तेजस्वी यादव राजद के प्रत्याशी अरुण कुमार साह के समर्थन में रोड शो करेंगे। नुक्कड़ सभाओं को संबोधित करेंगे और जनसंपर्क अभियान चलाया जाएगा।

असरगंज, तारापुर संग्रामपुर, टेटिया बंबर प्रखंडों में कई नुक्कड़ सभाओं को तेजस्वी यादव संबोधित करेंगे। युवा राजद के प्रदेश प्रवक्ता अरुण कुमार यादव ने बताया कि रविवार को नेता प्रतिपक्ष रोड शो करेंगे साथ में तारापुर की जनता से रूबरू होंगे। दरअसल तारापुर उपचुनाव को लेकर राजद ने पूरी ताकत झोंक दी है। विधानसभा के 43 पंचायतों में विधायक और पूर्व विधायक को जिम्मेदारी सौंपी गई है साथ पूर्व विधानसभा अध्यक्ष उदय नारायण चौधरी को उपचुनाव का प्रभारी बनाया है। शनिवार को दो निर्दलीय प्रत्याशियों ने राजद का समर्थन देते हुए अपना नामांकन पत्र वापस लिया है।

जदयू विधायक के निधन से यह सीट खाली हुआ है

तारापुर विधानसभा के जदयू विधायक डा मेवालाल चौधरी के निधन के बाद यह सीट खाली हो गया है। यहां उपचुनाव हो रहा है। कुल 12 प्रत्‍याशी यहां से चुनाव लड़ रहे हैं। महागठबंधन के दो प्रमुख दल राजद और कांग्रेस दोनों के प्रत्‍याशी यहां चुनाव लग रहे हैं। जबकि जदयू प्रत्‍याशी को भाजपा का समर्थन है। चिराग पासवान ने भी अपने प्रत्‍याशी को यहां उतारा है। पुष्‍पम प्रिया चौधरी के भी उम्‍मीदवार यहां भाग्‍य आजमा रहे हैं। जदूय और राजद के बीच मुख्‍य मुकाबला है।   

21 से केंद्रीय आरसीपी सिंह करेंगे कैंप

जदयू के वरीय नेता सह केंद्रीय इस्पात मंत्री रामचंद्र प्रसाद सिंह 21 से 24 तक तारापुर में रहेंगे। 21 अक्टूबर को टेटिया बंबर व खड़गपुर, 22 अक्टूबर संग्रामपुर प्रखंड, 23 अक्टूबर को तारापुर प्रखंड तथा 24 अक्टूबर को असरगंज प्रखंड में मतदाताओं से जनसंपर्क अभियान चलाकर एनडीए से जदयू के उम्मीदवार के समर्थन में प्रचार करेंगे। यह जानकारी जिला जदयू प्रवक्ता मनोरंजन मजूमदार ने दी।

chat bot
आपका साथी