तारापुर उपचुनाव : नौ प्रत्याशी मैदान में, राजद का बटन पहले, जदयू तीन नंबर पर, जान लीजिए आपके प्रत्‍याशी का चुनाव चिन्‍ह

Bihar Assembly by-election 2021 तारापुर विधानसभा सीट का परिदृश्‍य साफ हो गया है। 12 प्रत्‍याशियों ने नामांकन किया था। तीन ने वापस ले किया। नौ प्रत्‍याशी चुनाव मैदान में है। चुनाव चिन्‍ह भी आवंटित कर दिया गया है।

By Dilip Kumar ShuklaEdited By: Publish:Mon, 18 Oct 2021 06:22 AM (IST) Updated:Mon, 18 Oct 2021 06:22 AM (IST)
तारापुर उपचुनाव : नौ प्रत्याशी मैदान में, राजद का बटन पहले, जदयू तीन नंबर पर, जान लीजिए आपके प्रत्‍याशी का चुनाव चिन्‍ह
तारापुर विधानसभा में नौ प्रत्‍याशियों के बीच होगा मुकाबला।

संवाद सूत्र, तारापुर (मुंगेर)। Bihar Assembly by-election 2021: तारापुर विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र के उप चुनाव में नाम वापसी के बाद नौ प्रत्याशी चुनाव मैदान में हैं । नाम वापसी के समय समाप्ति के बाद निर्वाची पदाधिकारी रंजीत कुमार ने प्रत्याशियों के चुनाव चिन्ह की घोषणा कर दी है । मतदान पत्र पर क्रमानुसार मान्यता प्राप्त राष्ट्रीय और राज्य राजनीतिक दलों के अभ्यर्थी के हिसाब से क्रमांक निर्धारित किए गए हैं।

सबसे ऊपर राष्ट्रीय जनता दल के अरुण कुमार साह को लालटेन चुनाव चिह्न दूसरे नंबर पर कुमार चंदन लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) को हेलीकाप्टर तीसरे नंबर पर राजीव कुमार सिंह जनता दल यूनाइटेड को तीर चौथे क्रमांक पर राजेश कुमार मिश्र इंडियन नेशनल कांग्रेस का हाथ पांचवें क्रमांक पर उपेंद्र साहनी राष्ट्रीय जन संभावना पार्टी को फूलगोभी छठे क्रमांक पर वशिष्ठ नारायण द प्लुरल्स पार्टी को शतरंज बोर्ड सातवें क्रमांक पर अंशु कुमारी निर्दलीय को मोतियों का हार आठवें क्रमांक पर दीपक कुमार निर्दलीय को आदमी व पालयुक्त नौका नौवें क्रमांक पर निर्दलीय प्रत्याशी शिव गांधी को गुब्बारा छाप आवंटित किए गए हैं। क्रमांक 10 पर नोटा का बटन है।

तारापुर की सीट एनडीए की रहेगी : मंत्री

तारापुर विधानसभा उपचुनाव के प्रचार-प्रसार में जाने के दौरान सफियाबाद में विधि व गन्ना मंत्री प्रमोद कुमार का स्वागत अंग वस्त्र भेंट कर प्रखंड अध्यक्ष किस्टू स‍िंंह के नेतृत्व में किया गया। भाजपा नेताओं व कार्यकर्ता के प्रति आभार प्रकट करते हुए मंत्री ने कहा जो स्वागत आज चुनाव प्रचार में जाने के दौरान किया जा रहा है, ठीक इसी तरह जश्न तारापुर विधानसभा उप चुनाव जीतकर करेंगे। तारापुर एनडीए की सीट है और यह सीट एनडीए के पास रहेगी। प्रधानमंत्री के सपने को पूरा करने के लिए जनता ने विचार बना लिया है। इस अवसर पर भाजपा जिलाध्यक्ष राजेश जैन, प्रदेश मंत्री बेबी चंकी, जिला महामंत्री नीशुतोष कुमार निशु, जिला मीडिया प्रभारी फणीभूषण स‍िंंह,नगरध्यक्ष अजीत कुमार, नगर महामंत्री अमर रत्नम, प्रखंड महामंत्री ललन पासवान उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी