बिहार में बड़ी वारदातः कटिहार के मेयर की गोली मारकर हत्या; बाइक सवार तीन अपराधियों ने ली जान

Big Crime in Bihar कटिहार नगर निगम के मेयर शिवराज पासवान उर्फ शिवा पासवान की बाइक सवार तीन अपराधियों ने गोली मारकर हत्या कर दी। उन्हें तीन गोली मारी गई है। वारदात को अंजाम देकर अपराधी हथियार लहराते फरार हो गए।

By Akshay PandeyEdited By: Publish:Thu, 29 Jul 2021 10:15 PM (IST) Updated:Thu, 29 Jul 2021 10:15 PM (IST)
बिहार में बड़ी वारदातः कटिहार के मेयर की गोली मारकर हत्या; बाइक सवार तीन अपराधियों ने ली जान
कटिहार नगर निगम के मेयर शिवराज पासवान उर्फ शिवा पासवान। (फाइल फोटो)

जागरण टीम, भागलपुर। बिहार में गुरुवार की देर रात बड़ी वारदात हुई। कटिहार नगर निगम के मेयर शिवराज पासवान उर्फ शिवा पासवान की बाइक सवार तीन अपराधियों ने गोली मारकर हत्या कर दी। उन्हें तीन गोली मारी गई है। वारदात को अंजाम देकर अपराधी हथियार लहराते फरार हो गए। सूचना मिलने पर बड़ी संख्या में पुलिस मामले की छानबीन करने पहुंची। घटना के बाद इलाके में सनसनी का माहौल है। पुलिस घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरे की फुटेज खंगाल रही है। दूर-दराज के इलाकों में नाकेबंदी कर दी गई है। 

मिली जानकारी के मुताबिक मेयर शिवराज पासवान उर्फ शिवा पासवान देर शाम एक मामले की पंचायती कर बाइक से घर लौट रहे थे। नगर थाना क्षेत्र के संतोषी चौक रेलवे गेट के समीप देर रात पहले से घात लगाए अपराधियों ने शिवराज पर ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी। सीने में तीन गोली लगने से शिवराज गम्भीर रूप से जख्मी हो गए। वारदात के बाद अपराधी बाइक से फरार हो गए। बदमाशों की संख्या तीन बताई जा रही है। गंभीर हालत में मेयर को मेडिकल कालेज लाया गया, जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।

जमीन की खरीद-बिक्री के कारोबार से भी जुड़े थे शिवा

सदर एसडीपीओ अमरकांत झा ने बताया कि अज्ञात अपराधियों द्वारा गोली मारकर मेयर शिवराज पासवान उर्फ शिवा पासवान की हत्या की गई है। पुलिस मामले की छानबीन कर रही है। हत्या क्यों की गई? कारणों का अभी पता नहीं चल पाया है। मेयर की हत्या की सूचना मिलते ही मेडिकल कालेज में समर्थकों और उनके जानने वालों की भीड़ जुट गई। शिवराज पासवान उर्फ शिवा पासवान जमीन की खरीद बिक्री के कारोबार से भी जुड़े थे। पुलिस इस बिंदु पर भी जांच कर रही है। बता दें कि निवर्तमान मेयर विजय सिंह के बरारी से विधायक निर्वाचित होने के बाद शिवराज पासवान नगर निगम के मेयर निर्वाचित हुए थे।

chat bot
आपका साथी