भूटान के पूर्व प्रधानमंत्री ने लाली पहाड़ी का किया दीदार

भूटान के पूर्व प्रधानमंत्री सहित पर्यटकों की टीम ने लाली पहाड़ी को देखा।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 16 Nov 2018 08:06 PM (IST) Updated:Fri, 16 Nov 2018 08:06 PM (IST)
भूटान के पूर्व प्रधानमंत्री ने लाली पहाड़ी का किया दीदार
भूटान के पूर्व प्रधानमंत्री ने लाली पहाड़ी का किया दीदार

लखीसराय (जेएनएन)। भूटान के पूर्व प्रधानमंत्री जिग्मी योसर थिनले के नेतृत्व में शुक्रवार को आठ सदस्यीय पर्यटकों की टीम ने स्थानीय जयनगर स्थित बौद्ध महत्व के लाली पहाड़ी का दीदार किया। स्थानीय इतिहासकार अशोक ¨सह के साथ भूटान के पूर्व पीएम एवं अन्य पर्यटकों ने लखीसराय स्थित जयनगर लाली पहाड़ी के खुदाई स्थल से निकले बौद्ध काल के भग्नावशेषों को बारिकी से देखा और उनके पौराणिक एवं ऐतिहासिक महत्व के बारे में जानकारी ली। इससे पहले पूर्व प्रधानमंत्री के नेतृत्व में यहां आई आठ सदस्यीय टीम ने लाली पहाड़ी स्थित मंदिर में स्थापित भगवान की पूजा-अर्चना की। उन्होंने पौराणिक बौद्ध मूर्तियों को कैमरे में कैद भी किया। भूटान से आए पर्यटकों ने कहा कि वे इतिहासकार अशोक ¨सह के आमंत्रण पर लाली पहाड़ी की खुदाई से निकले बौद्धकालीन भग्नावशेषों को देखने व उनका महत्व जानने यहां आए हैं। अशोक ¨सह ने गाइड की तरह पूर्व पीएम एवं अन्य भूटानी पर्यटकों को लाली पहाड़ी के भग्नावशेषों के पौराणिक व ऐतिहासिक महत्व की जानकारी दी। उन्होंने लाली पहाड़ी से उन्हें बिछवे पहाड़ का मनोरम दृश्य भी दिखाया तथा उसके बारे में जानकारी दी। ¨सह उन्हें रामपुर गांव स्थित गो¨वद बाबा मंदिर ले गए तथा उसके महत्व को बताया। यहां के बाद पर्यटकों की टीम जिले के चानन प्रखंड अंतर्गत ज्वालप्पा मंदिर पहुंची। वहां पूर्व प्रधानमंत्री सहित सभी लोगों ने मंदिर में माथा टेका व अगरबत्ती जलाकर देवी-देवताओं की आराधना की। सभी पर्यटन स्थलों पर इन अति विशिष्ट पर्यटकों की सुरक्षा के पुख्ता प्रबंध किए गए थे।

chat bot
आपका साथी