Bharat Bandh in Bhagalpur : केंद्र की कृषि नीति के खिलाफ सड़कों पर उतरे विपक्षी पार्टियां, देखें तस्‍वीर

Bharat Bandh in Bhagalpur आज भारत बंद किया गया है। बंद के समर्थन में किसान संगठनों और विपक्षी पार्टियां एक साथ सड़कों पर उतर आई है। भागलपुर सहित पूर्व बिहार सीमांचल और कोसी इलाकों में बंद कराने के लिए कार्यकर्ता जगह-जगह उतर आए हैं।

By Dilip Kumar ShuklaEdited By: Publish:Tue, 08 Dec 2020 11:43 AM (IST) Updated:Tue, 08 Dec 2020 11:43 AM (IST)
Bharat Bandh in Bhagalpur : केंद्र की कृषि नीति के खिलाफ सड़कों पर उतरे विपक्षी पार्टियां, देखें तस्‍वीर
Bharat Bandh in Bhagalpur : भागलपुर में प्रदर्शन करते बंद समर्थक।

भागलपुर, जेएनएन। Bharat Bandh in Bhagalpur : अखिल भारतीय किसान संघर्ष समिति के आह्वान पर आठ दिसंबर को आहूत भारत बंद का भागलपुर सहित पूर्व बिहार, सीमांचल, कोसी के विभिन्‍न जिलों में मिलाजुला असर रहा। बंद को वाम समेत तमाम विपक्षी दलों का समर्थन प्राप्त था। इस मौके पर एनएच सहित अन्‍य मार्गों पर  आवागमन को बाधित किया गया। जिससे यात्रियों को भारी परेशानियों से गुजरना पड़ा। सड़कों पर वाहनों की लंबी कतारें लग गई। जाम के कारण जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया।

देखें तस्‍वीरें

कटिहार के फलका में कुछ इस तरह हो रहा प्रदर्शन

अररिया के पलासी चौक पर सड़क जाम कर व टायर जलाकर विरोध प्रदर्शन करते बंद समर्थक।

कटिहार के आजमनगर के नारायणपुर चौक पर सडक जाम करते आंदोलन कारी।

कृषि कानून के विरोध में सहरसा-सुपौल जानेवाली पैसेंजर ट्रेन को नंदनाली हाल्ट पर रोकते भाकपा माले के कार्यकर्ता।

 

सहरसा के बैजनाथपुर चौक स्थित बीपी मंडल गोलंबर के पास राजद कार्यकर्ताओं समेत अन्य दल के लोगों ने किसान बिल के खिलाफ सड़क जाम कर सरकार के विरुद्ध आक्रोश जताया।

अररिया के जीरोमाइल में सड़क पर बैठे बंद समर्थक।

chat bot
आपका साथी