अनियंत्रित ट्रैक्टर ने स्कूटी सवार को रौंदा, एक की मौत दूसरा जख्मी

सन्हौला बजार स्थित यूको बैंक के सामने सोमवार को घोघा की ओर से आ रहे एक ट्रैक्टर ने स्कूटी में टक्कर मार दिया।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 04 May 2021 10:01 AM (IST) Updated:Tue, 04 May 2021 10:03 AM (IST)
अनियंत्रित ट्रैक्टर ने स्कूटी सवार को रौंदा, एक की मौत दूसरा जख्मी
अनियंत्रित ट्रैक्टर ने स्कूटी सवार को रौंदा, एक की मौत दूसरा जख्मी

भागलपुर। सन्हौला बजार स्थित यूको बैंक के सामने सोमवार को घोघा की ओर से आ रहे एक ट्रैक्टर ने स्कूटी में टक्कर मार दिया। इससे जिससे स्कूटी पर सवार जयखुट, गोराडीह गांव निवासी राहुल कुमार की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। वहीं, स्कूटी पर सवार दूसरा युवक जयखुट गांव के ही मु. नौशाद का 12 वर्षिय पुत्र मु. अयान गंभीर रूप से जख्मी हो गया है। सन्हौला थानाध्यक्ष राजीव कुमार ने जख्मी को सन्हौला अस्पताल में भर्ती कराया। जहां प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए उसे भागलपुर रेफर कर दिया गया है। ट्रैक्टर ने पीछे से स्कूटी में मारी ठोकर

लोगों ने बताया कि घोघा की ओर से आ रहे बीआर10जी6783 नंबर की ट्रैक्टर पर ईट लोड था। स्कूटी चालक सन्हौला बाजार पार कर रहा था। इसी दौरान पीछे से जोरदार ठोकर मार दिया, जिससे स्कूटी पर सवार राहुल की घटना स्थल पर ही मौत हो गई। स्कूटी पर सवार मु. अयान गंभीर रूप से जख्मी हो गया, उसे अस्पताल पहुंचाया गया। इस दौरान बाजार में घटना स्थल पर भीड़ लग गईं, भीड़ का फायदा उठाते हुए ट्रैक्टर चालक व खलासी फरार हो गया। पुलिस ने ट्रैक्टर और स्कूटी को किया जब्त

मौके पर पहुंची सन्हौला पुलिस ने ट्रैक्टर एवं स्कूटी को जब्त कर थाना लाया। मृतक के परिजनों को इसकी सूचना होने पर परिजन थाना पहुंचे। अपने पुत्र का शव देखकर मृतक के पिता दहाड़ मार कर रोने लगे। बताया जा रहा है कि मृतक तीन बहनों में इकलौता भाई था, इस घटना से घटना स्थल पर जाम की स्थिति बन गयी।

chat bot
आपका साथी