Bhagalpur Weather Update: सात दिनों में मौसम में होगा बड़ा बदलाव, अगले सोमवार को बारिश के आसार

Bhagalpur Weather Update 29 November 2021 दिन सोमवार को भागलपुर में आसमान पूरी तरह साफ है। लेकिन चल रही हवाओं से ठंड का अहसास जोरों से हो रहा है। भागलपुर में अगले सात दिनों में मौसम में बड़ा बदलाव देखने को मिलेगा।

By Shivam BajpaiEdited By: Publish:Mon, 29 Nov 2021 11:01 AM (IST) Updated:Mon, 29 Nov 2021 11:01 AM (IST)
Bhagalpur Weather Update: सात दिनों में मौसम में होगा बड़ा बदलाव, अगले सोमवार को बारिश के आसार
भागलपुर में सात दिन बाद बारिश के आसार।

आनलाइन डेस्क, भागलपुर। Bhagalpur Weather Update,: भागलपुर में अगले सात दिनों में मौसम तेजी के साथ करवट लेगा। इस सोमवार मौसम सामान्य है। आसमान पूरी तरह साफ है। पिछले हफ्ते दो दिन घना कोहरा छाया रहा लेकिन रविवार और सोमवार को कोहरा नदारद रहा। धुंध से भी सिटी को निजात मिली। मौसम के पूर्वानुमान में अगले सोमवार को बारिश की प्रबल संभावना है। तापमान में भारी गिरावट आएगी।

सोमवार को भागलपुर का तापमान न्यूनतम 15 डिग्री सेल्सियस और अधिकतम 27 डिग्री सेल्सियस रहेगा, तो मंगलवार को ये 14 डिग्री सेल्सियस न्यूनतम और 27 डिग्री सेल्सियस अधिकतम रहेगा। इधर बर्फिली हवाओं के चलते शहर में कनकनी भरी ठंड है। शहर की विजिबिलिटी (दृश्यता) की बात करें तो ये छह किलोमीटर है। कोहरा न के बराबर रहा। हालांकि, रात को ओस (Dew) जरूर पड़ रही है।

बिहार में जल्द बनेंगे चार एक्सप्रेस-वे, केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने की पुष्टि : सांसद डा. जावेद आजाद

सोमवार, 29 नवंबर 2021

सूर्योदय: सुबह 6 बजकर नौ मिनट, सूर्यास्त- शाम चार बजकर 52 मिनट चंद्रोदय दोपहर 12 बजकर 36 मिनट, चंद्रास्त- रात को 1 बजकर 22 मिनट सुबह 10 बजे से 12 बजे तक मौसम साफ रहेगा। तापमान- 23 से 25 डिग्री सेल्सियस। दिन 12 बजे से शाम छह बजे तक 24 डिग्री 26 डिग्री सेल्सियस तापमान शाम 8 बजे से रात 12 बजे तक तापमान 22 डिग्री सेल्सियस से 20 डिग्री सेल्सियस पराबैंगनी सूचकांक- 4,6 (मध्यम) हवा- पश्चिमी, 7.11 किलोमीटर/घंटा हवा का झोंका- 18 किलोमीटर/घंटा सापेक्ष आर्द्रता-68 से 94 प्रतिशत

भागलपुर में गर्म कपड़ों का बाजार सजा 

भागलपुर की मुख्य बाजार में गर्म कपड़ों की दुकानें गुलजार हैं। लोग बड़े पैमाने पर गर्म कपड़े खरीद रहे हैं। मफलर, स्कार्फ, टोपी-टोपा, कनपटी, जैकेट, ऊनी कुर्ती आदि की खरीददारी कर रहे हैं। वहीं, गरीबों व जरूरतमंदों को कंबल वितरण को लेकर जिला प्रशासन की ओर से पहल की जा रही है। भागलपुर नगर निगम के पार्षदों ने नगर आयुक्त को इस बाबत पत्र भी लिखा है। 

chat bot
आपका साथी