Bhagalpur Weather Today: मौसम का बदला मिजाज, नहीं होगी बारिश, जानिए... मौसम पूर्वानुमान

Bhagalpur Weather Today बारिश से निजात मिल गई है। मौसम का मिजाज बदला हुआ है। बारिश के आसार नहीं हैं। इस बीच किसानों को काफी राहत मिली है। खेतों में पानी है। बारिश के रुकने से फल और स‍ब्ज्यिों को भी लाभ मिलेगा।

By Dilip Kumar ShuklaEdited By: Publish:Wed, 23 Jun 2021 11:53 AM (IST) Updated:Wed, 23 Jun 2021 11:53 AM (IST)
Bhagalpur Weather Today:  मौसम का बदला मिजाज, नहीं होगी बारिश, जानिए... मौसम पूर्वानुमान
तेज धूप से बढ़ेगा तापमान, उमस से होगी परेशानी

संवाद सहयोगी, भागलपुर। Bhagalpur Weather Today: जिलेवासियों को लगातार हो रही बारिश से निजात मिल गई है। मौसम का मिजाज बदल गया है। फिलवक्त अब बारिश के आसार नहीं हैं। लोगों के लिए यह राहत भरी खबर है क्योंकि बारिश ने जनजीवन अस्त-व्यस्त कर दिया था।

सड़क और नालियों में जलजमाव से लोग परेशान थे। उधर, किसान खेती में भी लग गए हैं। बुधवार को भागलपुर में बदरी छाई हुई है और धूप-छांव की स्थिति बन रही है इसके साथ ही तापमान बढ़ेगा। उमस भरी गर्मी से परेशानी होगी। वहीं हल्की हवा चल रही है। शाम और रात को तपमान में गिरावट लोगों को उमस से राहत देगा।

बिहार कृषि विश्वविद्यालय के ग्रामीण कृषि मौसम सेवा की नोडल अधिकारी वीरेंद्र कुमार ने बताया कि आज का अधिकतम तापमान 36.6, न्यूनतम तापमान 26 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया। 85 फीसद आद्रता के साथ 2.6 किलोमीटर प्रतिघंटा की रफ्तार से उत्तर- पूर्व हवा चल रही है। अब बारिश होने के फिलहाल आसार नहीं हैं।

वहीं, जिले के किसानों को हुई बारिश के बाद राहत मिली है। खेतों में पर्याप्त पानी हो गया है किसानों का मानना है कि खरीफ की फसलों के लिए हुई बारिश किसी वरदान से कम नहीं है। बारिश रुकी है, तो खेतों की पटवन कर इनकी बुआई का कार्य किया जाएगा। किसानों का मानना है कि ऐसे ही बारिश यदि रुक-रुक कर होती रहे, तो खेतों को काफी सहूलियत मिलेगी और फसल भी अच्छी होगी। 

दूसरी ओर शहर की बात करें तो भागलपुर में बीते दिनों हुई बारिश के बाद कई जगह जलजमाव की स्थिति है। लिहाजा, लोगों को कुछ दिन तक परेशानी का सामना कर पड़ सकता है। इसके साथ ही बारिश रुकने के बाद नगर निगम जल निकासी की कवायद शुरू कर चुका है। फिलहाल,  कुछ दिन तक मौसम साफ रहने का अनुमान लगाया गया है। हां बीच में हल्की बूंदाबांदी की संभावना जताई जा रही है। 

chat bot
आपका साथी