Bhagalpur Weather Today: झमाझम बारिश से मौसम सुहाना, फिर बढ़ी उमस, जानिए... कैसा रहेगा आज का मौसम

Bhagalpur Weather Today बिहार के सीमांचल पूर्व बिहार और कोसी के जिलों में लगातार बारिश हो रही है। इससे जनजीवन प्रभावित हुआ है। बारिश रुकने के साथ ही उमस भरी गर्मी शुरू हो जाती है। रात में लोग ग गर्मी के कारण ज्‍या परेशान रहते हैं।

By Dilip Kumar ShuklaEdited By: Publish:Fri, 25 Jun 2021 11:33 AM (IST) Updated:Fri, 25 Jun 2021 11:33 AM (IST)
Bhagalpur Weather Today:  झमाझम बारिश से मौसम सुहाना, फिर बढ़ी उमस, जानिए... कैसा रहेगा आज का मौसम
बारिश से जनजीवन प्रभावित हो गया है।

संवाद सहयोगी, भागलपुर। Bhagalpur Weather Today: तीन दिनों से लगातार उमस भरी गर्मी से गुरुवार को तीन बजे दिन में आई अचानक बारिश से मौसम सुहाना हो गया। हालांकि बारिश बंद होते ही पहले से भी ज्यादा उमस बढ़ गई। शाम में छह मिलीमीटर बारिश हुई। कई दिनों से आसमान में बादल छाए हुए थे, जिससे धूप-छांव की स्थिति बनी रही। वातावरण में नमी होने के कारण उमस से परेशानी बढ़ गई थी। हवा की गति भी कम थी। गुरुवार सुबह से ही ज्यादा गर्मी थी दोपहर बाद बारिश हुई।

बिहार कृषि विश्वविद्यालय के ग्रामीण कृषि मौसम सेवा के नोडल अधिकारी डा. वीरेंद्र कुमार ने बताया कि फिलवक्त बारिश के आसार नहीं हैं, लेकिन अचानक छिटपुट कहीं-कहीं बारिश की बौछारें पड़ सकती हैं। उन्होंने कहा कि कई दिनों तक ऐसा ही मौसम बना रहेगा। जब ज्यादा उमस पड़ेगा तो अचानक बारिश होगी, जिससे राहत मिलेगी। फिर बारिश खत्म होगी तापमान बढ़ेगा। उमस होगी और फिर हल्की बारिश मौसम को सुहाना हो जाएगा। ऐसा सिलसिला अभी चलता रहेगा, लेकिन मूसलाधार बारिश नहीं होगी।

बिहार में मानसून सक्रिय है, लेकिन भागलपुर और आसपास में फिलहाल बारिश का आसार नहीं है। अचानक बादल उमडऩे-घुमडऩे लगेगा दिन में ही शाम जैसी स्थिति हो जाएगी और फिर हल्की बारिश होगी। खेती किसानी के लिए मौसम उपयुक्त है। समय पर बेहतर मानसूनी बारिश होने के कारण धान की बंपर पैदावार होगी किसानों को ङ्क्षसचाई भी कम लगेगा जिससे खर्च कम होगा और उत्पादन ज्यादा होगा। उधर, दूसरे राज्यों और जिलों में लगातार बारिश होने से गंगा का जलस्तर जहां बढ़ रहा है। वहीं दूसरी ओर कटाव की रफ्तार भी काफी तीव्र गति से हो रही है। गंगा किनारे का खेती योग्य जमीन ग्रामीण, पथ आदि गंगा में समाते जा रहे हैं। गंगा किनारे का दर्जनों गांव कटाव की जद में है। एक तो ऊपर से बारिश और जमीन पर गंगा का कटाव से लोग भयभीत हैं। बाढ़ आपदा प्रबंधन द्वारा गंगा कटाव रोधी काम में जिओ वैग दिया जा रहा है जो गंगा कटाव को रोकने में थोड़ा भी सक्षम नहीं हो पा रहा है।

chat bot
आपका साथी