Bhagalpur Weather Forecast : मौसम में उचार-चढ़ाव का खेल जारी, आठ बजे के बाद खिले धूप

Bhagalpur Weather Forecast कोसी सीमांचल और पूर्व बिहार के जिलों में मौसम के उतार चढ़ाव का खेल जारी है। हालांकि पिछले पांच दिनों से लोगों को ठंड से राहत मिली है। हर दिन सूर्यदेव के दर्शन हो रहे हैं।

By Abhishek KumarEdited By: Publish:Mon, 15 Feb 2021 09:05 AM (IST) Updated:Mon, 15 Feb 2021 09:05 AM (IST)
Bhagalpur Weather Forecast : मौसम में उचार-चढ़ाव का खेल जारी, आठ बजे के बाद खिले धूप
कोसी, सीमांचल और पूर्व बिहार के जिलों में मौसम के उतार चढ़ाव का खेल जारी है।

जागरण संवाददाता, भागलपुर। Bhagalpur Weather Forecast : कोसी, सीमांचल और पूर्व बिहार के भागलपुर, पूर्णिया, सहरसा, सुपौल, मुंगेर, बांका, लखीसराय सहित अन्य जिलों में मौसम के उतार-चढ़ाव का खेल जारी है। सोमवार को सुबह से ही आसमान में घने बादल छाए हुए हैं। सुबह आठ बजे के बाद धूप खिले। हालांकि इस दौरान हवा नहीं चल रही थी, इससे लोगों को ठंड का एहसास नहीं हो रहा था। 

दरअसल, पिछले पांच दिनों से कोसी, सीमांचल और पूर्व बिहार के इलाकों में न्यूनतम और अधिकतम तापमान में बढ़ौतरी का सिलसिला जारी है। इससे लोगों को ठंड से भी राहत मिल गई है। रात और अल सुबह भी कोहरे अब नहीं दिख रहे हैं। इससे अब धीरे-धीरे जन-जीवन सामन्य होने लगा है।

पांच दिनों से हर रोज हो रहे सूर्यदेव के दर्शन

पिछले पांच दिनों से लगभग हर रोज सूर्यदेव के दर्शन हो रहे हैं। हालांकि अल सुबह आसमान में बादल छाए रहते हैं। इस कारण सुबह आठ बजे के बाद ही धूप खिल रहे हैं। हालांकि ठंड का एहसास लोगों को नहीं हो रहा है। भागलपुर शहर की बात करे तो अब चौक-चौराहों पर लोग अलाव के पास बैठे नहीं दिख रहे हैं। पंाच दिन पहले तक शहर के प्रमुख चौक-चौराहों के पास अलाव के चारों ओर लोगों की भीड़ लगी रहती थी। इससे अब राहत मिल गई है।

गुलजार होने लगा सैंडिस कंपाउंड का मैदान

ठंड का प्रकोप कम होते ही स्मार्ट सिटी का सैंडिस कंपाउंड मैदान गुलजार होने लगा है। ठंड के कारण यहां पर कम संख्या में लोग टहलने आ रहे थे, लेकिन ठंड का प्रकोप कम होते ही पहले की तरह की लोग टहलने के लिए पहुंचने लगे हैं। दरअसल, चिकित्सकों की मानें तो बीपी और ज्यादा उम्र के लोगों को ठंड के मौसम में घर से बाहर निकलने से मना किया जाता है। अब वे लोग भी मैदान में आने लगे हैं।  

chat bot
आपका साथी