Bhagalpur Weather Forecast: संभलिए, तेज तूफान की संभावना, जानिए... आज के मौसम का हाल

Bhagalpur Weather Forecast पिछले तीन-चार दिनों से मौसम ने अचानक परिवर्तन हो गया है। कोरोना काल में लोग ऐसे ही परेशान हैं। इस बीच तेज हवा चलने से और परेशानी बढ़ी है। साथ ही कहीं-कहीं बारिश की भी संभावना है।

By Dilip Kumar ShuklaEdited By: Publish:Mon, 03 May 2021 11:55 AM (IST) Updated:Mon, 03 May 2021 11:55 AM (IST)
Bhagalpur Weather Forecast:  संभलिए, तेज तूफान की संभावना, जानिए... आज के मौसम का हाल
सोमवार को भागलपुर में मौसम का हाल।

जागरण संवाददाता, भागलपुर। Bhagalpur Weather Forecast:  भागलपुर और आसपास के क्षेत्रों में तेज गति से हवा चलेगी।आज सोमवार कल तक आंधी तूफान और तीव्र गति से बारिश की संभावना है। हालांकि सुबह से हवा की गति धीमी होने के कारण उमस बढ़ा हुआ है। बादल के पीछे से निकले धूप से वातावरण गर्म है। हालांकि तापमान में नमी है। आसमान में मल्टी वेदर सक्रिय हो गया है। ऐसी स्थिति में चक्रवातीय दबाव और दक्षिण पश्चिम दिशा की ओर से आने वाली नमी युक्त हवा साथ ही बंगाल से आ रही पूर्वी हवा के कारण हर ओर अलग-अलग किस्मों के बादल छा गए हैं।

काल वैसाखी तूफान आएगा

मध्यप्रदेश में बने चक्रवात के कारण बिहार में काल वैसाखी के तूफान आने की प्रबल संभावना हो गई है। तूफान में गहरे एवं लंबे संवहनीय बादल होते हैं। पश्चिम से पूर्व की ओर तेज हवा के साथ गरज वाले बादल बारिश करते हुए आगे की ओर बढ़ रहे हैं। भागलपुर भी इसके चपेट में है। पूर्व बिहार, सीमांचल और कोसी के जिलों में इससे और परेशानी बढ़ेगी। मौसम विभाग ने सभी को अलर्ट जारी कर दिया है।

बिहार कृषि विश्वविद्यालय, सबौर के ग्रामीण कृषि मौसम सेवा के नोडल अधिकारी डॉ. वीरेंद्र कुमार ने बताया कि इस प्रकार के मौसम का पूर्वानुमान पहले ही था। मौसम दो से तीन दिनों तक खराब रहेगा। इस दौरान तेज आंधी बारिश, वज्रपात, बादल की गर्जन और चमक के साथ कई जगहों पर तेज बारिश होगी। तूफान और बारिश से लोगों को काफी नुकसान होगा। आम और लीची सहित मक्का आदि की फसल काफी बर्बाद हो सकते हैं। किसान अपनी खेती को बचाने पर ध्‍यान दें। मौसम विभाग ने खराब मौसम को लेकर अलर्ट जारी कर दिया है। भागलपुर में कभी भी तूफान आ सकता है। पूर्व बिहार, सीमांचल और कोसी के जिलों में भी इसका असर देखा जाएगा। कोरोना काल में इससे और संकट बढ़ने की संभावना है।

chat bot
आपका साथी