Bhagalpur Railway Junction : भागलपुर जयनगर एक्सप्रेस सजधज कर तैयार, बस सुबह में हरी झंडी का इंतजार

Bhagalpur Railway Junction भागलपुर जयनगर एक्सप्रेस का कल सुबह सांसद विधायक और रेल अधिकारी नई ट्रेन का करेंगे शुभारंभ। नई ट्रेन परिचालन को लेकर सिल्क सिटी वासियों में उत्साह। भागलपुर से मिथिलांचल के बीच सीधी रेल सेवा होगी बहाल।

By Dilip Kumar shuklaEdited By: Publish:Sun, 24 Jan 2021 02:02 PM (IST) Updated:Sun, 24 Jan 2021 02:02 PM (IST)
Bhagalpur Railway Junction : भागलपुर जयनगर एक्सप्रेस सजधज कर तैयार, बस सुबह में हरी झंडी का इंतजार
कल से होगा परिचालन। 05553/54 नंबर से अभी होगा नई ट्रेन।

जागरण संवाददाता, भागलपुर। भागलपुर से मिथिलांचल (जयनगर) के बीच सोमवार से सीधी रेल सेवा बहाल हो जाएगी। नई एक्सप्रेस स्पेशल को सजधज कर तैयार कर दिया गया है। बोर्ड से लेकर फूल लगा दिए गए हैं। सीनियर डीएमई सतेंद्र तिवारी की देखरेख में कैरेज एंड वैगन विभाग की पूरी टीम नई ट्रेन को संवारने में व्यस्त रहे। आज सुबह सांसद, विधायक और रेल अधिकारी इसे हरी झंडी दिखाकर भागलपुर से जयनगर के लिए रवाना करेंगे। नई ट्रेन परिचालन को लेकर सिल्क सिटी वासियों में उत्साह दिख रहा है। इस ट्रेन के चलने से न सिर्फ अंग प्रदेश मिथिला से जुड़ेगा बल्कि कारोबार भी बढ़ेगा। मालदा रेल मंडल से अधिकारी जंक्शन पहुंच गए हैं। जंक्शन के एक नंबर से नई ट्रेन जयनगर के लिए खुलेगी। नई ट्रेन के परिचालन भागलपुर के अलावा मुंगेर जिले के यात्रियों को काफी सहूलियत होगी।

समय में किसी तरह का बदलाव नहीं, सुबह 7.50 में चलेगी

सोमवार से भागलपुर जंक्शन से यह ट्रेन हर सुबह 7.50 बजे चलेगी और शाम चार बजकर पांच मिनट पर जयनगर पहुंचेगी। वहीं, वापसी में जयनगर स्टेशन से रात 8.30 बजे चलेगी और सुबह 5.15 बजे भागलपुर जंक्शन पहुंचेगी। मालदा मंडल के डीआरएम यतेंद्र कुमार ने बताया कि इस नई ट्रेन से यात्रियों को काफी राहत मिलेगी। बंद ट्रेंनों का परिचालन भी जल्द ही शुरू होगा। भागलपुर से जयनगर के बीच करीब 272 किमी दूरी तय करने में छह घंटे पांच मिनट का समय लगेगा। नई ट्रेन का ठहराव मालदा मंडल के नाथनगर, सुल्तानगंज, बरियापुर, रतनपुर और मुंगेर स्टेशनों पर दिया गया है। मुंगेर से खुलने के बाद साहेबपुर कमाल, बेगूसराय, बरौनी, समस्तीपुर, दरभंगा, सिकरी और मधुबनी स्टेशनों पर रुकती हुई जयनगर पहुंचेगी।

मुख्‍य बातें

-05553/54 नंबर से अभी होगा नई ट्रेन का परिचालन

-7.50 बजे सुबह भागलपुर जंक्शन से प्रत्येक दिन चलेगी

-8.30 बजे रात में जयनगर स्टेशन से खुलेगी और सुबह भागलपुर पहुंचेगी

chat bot
आपका साथी