Bhagalpur Police : सिल्क सिटी में बढ़ी सुरक्षा, नजर आने लगे सड़कों पर जवान

आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर भागलपुर में पुलिस सक्रिय हो गई है। लगातार गश्‍त की जा रही है। नाथनगर हबीबपुर मोजाहिदपुर तातारपुर कोतवाली आदमपुर तिलकामांझी में गश्त बढ़ाई गई। जगह-जगह से राजनीतिक दलों के बैनर-पोस्टर हटाए गए। शराब माफि‍याओं पर विशेष नजर रहेगी।

By Dilip ShuklaEdited By: Publish:Sun, 27 Sep 2020 09:38 AM (IST) Updated:Sun, 27 Sep 2020 09:38 AM (IST)
Bhagalpur Police :  सिल्क सिटी में बढ़ी सुरक्षा, नजर आने लगे सड़कों पर जवान
विधानसभा चुनाव के दौरान पुलिस ने सुरक्षा के काफी इंतजाम किए हैं।

भागलपुर, जेएनएन। Bhagalpur Police :  विधानसभा चुनाव की घोषणा के साथ ही शहर में सुरक्षा चौकसी बढ़ा दी गई। शुक्रवार को नाथनगर, हबीबपुर, मोजाहिदपुर, कोतवाली, आदमपुर, तिलकामांझी, बरारी, जीरोमाइल, सबौर, तातारपुर में जगह-जगह वाहनों की तलाशी शुरू कर दी गई।

हटाए जाने लगे बैनर-पोस्टर

शहरी क्षेत्र के नगर निगम की तरफ से नगर क्षेत्र में पोस्टर-बैनर हटाए गए। मुफस्सिल क्षेत्र के जगदीशपुर, कजरैली हबीबपुर, लोदीपुर, गोराडीह, सबौर, नाथनगर, शाहकुंड, बाथ, सजौर थाना क्षेत्र में पुलिस जवानों ने शाम को विभिन्न राजनीतिक दलों की ओर से लगाए गए बैनर, पोस्टर हटा दिया।

कमांडो फोर्स और दंगा नियंत्रण वाहनों की विशेष गश्ती

शहरी क्षेत्र में दंगा नियंत्रण वाहन और अत्याधुनिक हथियारों से लैस कमांडो फोर्स के जवान व्यस्त बाजार क्षेत्र के अलावा तिलकामांझी-नया बाजार रोड, कचहरी से तातारपुर, स्टेशन चौक से गुड़हट्टा चौक तक विशेष गश्त लगाते रहे।

जिले के प्रवेश नाके पर तलाशी

जिले के प्रवेश नाके में सनोखर, सुल्तानगंज, बाथ, शाहकुंड, जगदीशपुर, रंगरा, बिहपुर, पीरपैंती, ईशीपुर बाराहाट और सन्हौला में वाहनों की सघन तलाशी अभियान की शुरुआत कर दी गई। बड़े, मझोले और दोपहिया वाहनों को रोक कर सुरक्षा तलाशी ली गई।

वारंटी की गिरफ्तारी, 107 की नोटिस देने में लाई गई तेजी

जिले के 42 थाने और सहायक थाने की पुलिस अपने क्षेत्र के वारंटी की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी तेज कर दी है। थाने को वारंटी की गिरफ्तारी, कुर्की-जब्ती के लंबित मामलों के निष्पादन का ब्यौरा रोज अब देना होगा। इसके लिए पुलिस 107 की नोटिस भी नामित लोगों को देने के लिए उनके घरों तक घूमते रहे। मोजाहिदपुर में शुक्रवार को 37, बरारी में 25, कोतवाली में 17, तातारपुर में 24, तिलकामांझी में 19, आदमपुर में 28 लोगों को 107 की नोटिस सर्व कराई गई।

सीमाओं की सुरक्षा पर जोर

भागलपुर से सटे अन्‍य जिलों और पड़ोसी राज्‍यों की सीमा पर पुलिस की विशेष नजर है। चुनाव के दौरान शराब माफ‍ियाओं पर विशेष नजर रहेगी। बिहार में शराबबंदी है। इसके बावजूद यहां पड़ोसी राज्‍यों से शराब लाई जाती है।

chat bot
आपका साथी