Cyber crime : एटीएम बदलकर ठगी करने वाले अंतरराज्यीय गिरोह का पर्दाफाश

Cyber crime भागलपुर पुलिस को उस समय बड़ी सफलता मिली जब उसे एटीएम बदलकर ठगी करने वाले गिरोह का पता चला। पूछताछ में कई मामले उजागर हुए।

By Dilip ShuklaEdited By: Publish:Wed, 08 Jul 2020 04:47 PM (IST) Updated:Wed, 08 Jul 2020 04:47 PM (IST)
Cyber crime : एटीएम बदलकर ठगी करने वाले अंतरराज्यीय गिरोह का पर्दाफाश
Cyber crime : एटीएम बदलकर ठगी करने वाले अंतरराज्यीय गिरोह का पर्दाफाश

भागलपुर, जेएनएन। पुलिस ने एटीएम बदलकर ठगी करने वाले अंतरराज्यीय गिरोह का बुधवार को पर्दाफाश किया है। पुलिस ने इसमें शामिल सिवान जिले के गौतम बुद्ध नगर इलाके के मधवापुर, तलवाड़ा निवासी नीतीश कुमार तिवारी को कई इलेक्ट्रॉनिक गैजेट के साथ गिरफ्तार किया है। जिसमें आधा दर्जन ब्लैंक एटीएम कार्ड, एक दर्जन से ज्यादा अलग-अलग बैंक के एटीएम कार्ड, दो लैपटॉप, हुक्का, एटीएम स्कैन करने वाले कई डिवाइस समेत अन्य सामान मौजूद हैं। यह जानकारी एसएसपी आशीष भारती ने दी है।

एसएसपी ने बताया कि मंगलवार को मोजाहिदपुर गुड़हट्टा चौक में यूको बैंक के एटीएम के पास से नीतीश को संदिग्ध हालत में घूमते हुए पकड़ा। उसके पास से एटीएम स्कैन करने वाली एक मिनी मैग्नेटिक स्कैनर डिवाइस मिली। पूछताछ में उसने कई चौकानें वाली जानकारियां दी। तब उन्होंने सिटी एसपी सुशांत कुमार सरोज के नेतृत्व में एक टीम गठित की। जिसमें सिटी डीएसपी राजवंश सिंह, मोजाहिदपुर थानेदार प्रमोद साह, दारोगा विनोद झा, एएसआई संजय कुमार सिंह समेत अन्य को शामिल किया गया। टीम ने नीतीश की निशानदेही पर गोड्डा में उसके ठिकानों पर छापेमारी की। लेकिन गिरोह का मुख्य सरगना भाग निकलने में कामयाब रहा। इसके गिरोह में छपरा, सिवान समेत कई जिलों के शातिर इनमें शामिल है। घर से लैपटॉप आदि बरामद हुआ है।

ये गिरोह दिल्ली के नोएडा में रहकर अलग-अलग जिलों व राज्यों में घूमते हुए एटीएम से ठगी करते हैं। लेकिन लॉकडाउन के कारण उनका धंधा मंदा पड़ गया। जिस वजह से वे लोग सरगना अभिषेक के गोड्डा स्थित घर आ गए। वहां से उन लोगों ने एक किराए का मकान भाड़े पर लिया। झारखंड के हंसडीहा, बांका के बौंसी समेत अन्य इलाकों में लोगों को ठगा। गिरफ्तार नीतीश ने बताया की वह अपने साथी सोनू और वीरेंद्र के साथ सोमवार को ही बाइक के साथ भगालपुर पहुंचा था। मंगलवार को यूको बैंक एटीएम के पास एक व्यक्ति ने संदेह पर पकड़ लिया। नीतीश उस व्यक्ति का एटीएम लेकर स्कैन करने का प्रयास कर रहा था। तभी पकड़ा गया।

chat bot
आपका साथी