भागलपुर पंचायत, मुखिया चुनाव 2021: कोसी-सीमांचल और पूर्वी बिहार के 11 जिलों में मतदान 10वें चरण का मतदान, एक क्लिक में पढ़ें पूरी अपडेट

भागलपुर पंचायत मुखिया चुनाव 2021 बिहार में पंचायत चुनाव के तहत 11 चरणों में मतदान होने हैं। 9 चरणों की मतदान प्रक्रिया पूरी होने के बाद बुधवार को दसवें चरण की वोटिंग होगी। कोसी-सीमांचल और पूर्वी बिहार के 11 जिलों में मतदाता अपना वोट कास्ट करेंगे।

By Shivam BajpaiEdited By: Publish:Wed, 08 Dec 2021 06:58 AM (IST) Updated:Wed, 08 Dec 2021 07:16 AM (IST)
भागलपुर पंचायत, मुखिया चुनाव 2021: कोसी-सीमांचल और पूर्वी बिहार के 11 जिलों में मतदान 10वें चरण का मतदान, एक क्लिक में पढ़ें पूरी अपडेट
Bhagalpur Panchayat, Mukhiya Election 2021: कुछ देर में होगी वोटिंग।

आनलाइन डेस्क, भागलपुर। बिहार पंचायत चुनाव 2021 अब अपने अंतिम दौर पर है। बुधवार को दसवें चरण के तहत मतदान किए जाएंगे। अल सुबह से तय समय सीमा पर मतदाता पोलिंग बूथ पर पहुंचेंगे। कोसी-सीमांचल और पूर्वी बिहार के 11 जिलों में मतदान हैं। भागलपुर के कहलगांव, सुपौल के मरौना और निर्मली, सहरसा के सलखुआ, मधेपुरा के चौसा और पुरैनी,  किशनगंज के कोचाधामन, पूर्णिया के बैसा, कटिहार के बारसोई, अररिया के जोकिहाट, लखीसराय के पिपरिया, बांका के बेलहर और खगड़िया के चौथम, जि प्र नि क्षे संख्या- 9 एवं 10 में वोटिंग होगी। सभी जगह चाक चौबंद व्यवस्था की गई है। 

कहलगांव में मतदान  कहलगांव प्रखंड 28 पंचायतों में वोटिंग होगी।  कुल मतदाता-2,25,935 पुरुष-1,20,550 महिला-1,05,385 मतदान केंद्र -414-एक चलंत मतदान केंद्र,आदर्श मतदान केंद्र खुटहरी स्कूल मतदान भवन-221 जिला परिषद सदस्य पद 4 उम्मीदवार 42 मुखिया पद -28, उम्मीदवार 267 सरपंच पद-28-उम्मीदवार 207 पंचायत समिति सदस्य पद-40 उम्मीदवार 294 वार्ड सदस्य पद 389- दो निर्विरोध,एक रिक्त उम्मीदवार 2166 पंच पद 389-81 निर्विरोध 5 रिक्त, उम्मीदवार 793

सुपौल में मतदान 

सुपौल के निर्मली और मरौना में वोटिंग है।  221 पद वाले निर्मली प्रखंड में मुखिया के 07, सरपंच के 07, ग्राम पंचायत सदस्य के 98, ग्राम कचहरी पंच के 98, पंचायत समिति के 10 तथा जिला परिषद सदस्य के 01 पद शामिल हैं। इन सभी पदों के लिए प्रखंड क्षेत्र में 101 मतदान केंद्र बनाए गए हैं जिसमें से 04 मतदान केंद्र कोसी तटबंध के अंदर हैं तथा शेष 97 मतदान केंद्र तटबंध के बाहर हैं। कुल 51998 मतदाता में 26750 पुरुष व 25239 महिला मतदाता शामिल हैं।

सहरसा में मतदान 

सहरसा के सलखुआ प्रखंड में दसवें चरण के तहत मतदान प्रक्रिया पूरी करायी जाएगी। प्रखंड के 11 पंचायतों में सभी पदों के लिए कुल 1470 प्रत्याशी मैदान में हैं। प्रखंड के 108 भवन में 157 मतदान केंद्र पर 88730 मतदाताओं के मतदान की व्यवस्था की गई है। सलखुआ प्रखंड में पुरुष मतदाताओं की संख्या 46137 और महिला मतदाताओं की संख्या 42592 है। पीसीसीपी के साथ ईवीएम के बीयू व सीयू के साथ पंच- सरपंच के चुनाव हेतु 330 मतपेटी भी भेजी गई है।

मधेपुरा के चौसा और पुरैनी में वोटिंग 

प्रखंड पुरैनी की 09 पंचायतों में चुनाव होंगे। 117 मतदान केंद्र बनाए गए हैं।  जिला परिषद क्षेत्र संख्या : 21, कुल मतदाता : 70 हजार 143,  पुरूष मतदाता : 36,495, महिला मतदाता : 33,647,  कुल पद : 265,

निर्विरोध (पंच) : 13, रिक्त : 01(पंच),  कुल पदों पर चुनाव : 251, कुल प्रत्याशी : 1251। 

चौसा प्रखंड की 13 पंचायतों में आज होने वाले मतदान की जिम्मेदारी 1157 मतदानकर्मी व 712 पुलिस पदाधिकारी व जवानों पर सौंपी गई है।

किशनगंज के कोचाधामन में मतदान 

कोचाधामन प्रखंड में दसवें चरण में आज होने वाले त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव को लेकर प्रशासनिक तैयारियां पूरी कर ली गई है। इसको लेकर प्रखंड के सभी 24 पंचायत के 48 सेक्टर मजिस्ट्रेट एवं 181 पीसीसीपी के साथ मंगलवार को इंटर हाईस्कूल सोन्था में प्रशासनिक पदाधिकारियों की बैठक हुई।

प्रखंड के 337 मतदान केंद्रों पर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं। सभी मतदान केंद्रों पर पुलिस बल की तैनाती की गई है। इंटर हाईस्कूल सोन्था में बनाए गए डिस्पेच सेंटर में डीडीसी मनन राम, एसडीएम शहनवाज अहमद नियाजी व अन्य अधिकारी ने पीसीसीपी टीम को मतदान को शांतिपूर्ण एवं भयमुक्त माहौल में चुनाव संपन्न कराने को लेकर कई महत्वपूर्ण निर्देश दिए। इस अवसर पर एसडीएम शाहनवाज अहमद नियाजी ने कहा कि निष्पक्ष, शांतिपूर्ण एवं भयमुक्त चुनाव कराना प्रशासन की प्राथमिकता है। मतदान के दौरान किसी भी तरह की गड़बड़ी करने वालों को बख्शा नहीं जाएगा।

बेलहर में तीन बजे तक होगा मतदान

बांका। नक्सल प्रभावित बेलहर प्रखंड में पंचायत चुनाव को लेकर प्रातः 7:00 बजे से मतदान शुरू हो गया है। 18 पंचायतों में होने वाले चुनाव को लेकर 227 भूतों पर कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच 3:00 बजे तक मतदान होगा । यहां विभिन्न पदों के लिए 1807 उम्मीदवारों के भाग्य का फैसला एक लाख 16 हजार मतदाता करेंगे। इसमें से पुरुष वोटरों की संख्या 60000 से अधिक है। जबकि महिला मक्सतदाताओं की संख्या 53511 है। मतदान संपन्न होने के बाद ईवीएम और बैलट बॉक्स को बांका मुख्यालय के पीबीएस कॉलेज स्थित वज्रगृह में रखा जाएगा । दो दिन बाद मतगणना होगी।

chat bot
आपका साथी