Bhagalpur News: बारहवीं शरीफ पर विजेता हुए पुरस्कृत, जुलूस-ए-मुहम्मदी की तैयारी पूरी

ईद मिलादुन्नबी (बारहवीं शरीफ) के मौके पर आयोजित प्रतियोगिता के विनर बच्चों को सम्मानित किया गया। वहीं मंगलवार को निकलने वाले जुलूस-ए-मुहम्मदी की तैयारी पूरी कर ली गई। गद्दीनशीं सैयद शाह इंतखाब आलम शहबाजी मियां साहब पहले ही इसको लेकर गाइडलाइन जारी कर चुके हैं...

By Shivam BajpaiEdited By: Publish:Mon, 18 Oct 2021 10:18 PM (IST) Updated:Mon, 18 Oct 2021 10:18 PM (IST)
Bhagalpur News: बारहवीं शरीफ पर विजेता हुए पुरस्कृत, जुलूस-ए-मुहम्मदी की तैयारी पूरी
पुरस्कृत बच्चों के साथ गद्दीनशीं सैयद शाह इंतखाब आलम शहबाजी मियां साहब।

जागरण संवाददाता, भागलपुर। पैगंबर हजरत मुहम्मद सअव. के जन्मदिवस बारहवीं शरीफ (ईद मिलादुन्नबी) पर मुल्लाचक शरीफ स्थित खानकाह शहबाजिया में दो दिवसीय कार्यक्रम का शुभारंभ सोमवार को किया गया। पहले दिन विभिन्न मदरसों, स्कूली छात्र-छात्राओं और यतीमखाना के बच्चों बीच नातिया इनामी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। विजेता प्रतिभागियों को गद्दीनशीं सैयद शाह इंतखाब आलम शहबाजी मियां साहब ने पुरस्कृत किया।

स्कूल जूनियर बालिका वर्ग में इंटर लेवल उर्दू गल्र्स हाई स्कूल की चांदी परवीन पहले और माहिया जहां दूसरे जबकि चौहान पब्लिक स्कूल की जोया जमा तीसरे स्थान पर रहीं। स्कूल जूनियर बालक वर्ग में उर्दू मिडल स्कूल के मु. जीशान अहमद पहले, सेंट जोसफ स्कूल के मु. शाद मुनव्वर अली दूसरे तथा उर्दू मिडल स्कूल के मु. रहमत आलम तीसरे स्थान पर रहे।

यह भी पढ़ें- ईद मिलादुन्नबी: जुलूस-ए-मुहम्मदी में ना लाएं DJ, भागलपुर के गद्दीनशीं ने जारी की गाइडलाइन

मदरसा जूनियर बालक ग्रुप में जामिया शहबाजिया के मु. तौसीफ रजा पहले, मदरसा जियाउल ऊलूम नया टोला हुसैनाबाद के मु. अनस दूसरे तथा यतीमखाना काजीवली चक के मु. शोएब तीसरे स्थान पर रहे। मदरसा सीनियर बालक वर्ग में जामिया शहबाजिया के मु. फैजान पहले, मदरसा हजरत पीर शाह दमडिय़ा के मु. मिन्हाज रजा दूसरे और मदरसा जियाउल ऊलूम नया टोला हुसैनाबाद के मु. फवाद आलम तीसरे स्थान पर रहे।

ये भी पढ़ें: करोड़ों का राजस्व देने वाला भागलपुर स्टेशन उपेक्षित, कई ट्रेनों की दिशा बदलने पर आखिर क्यों हो रहा काम?

मंगलवार को जुलूस-ए-मुहम्मदी बारहवीं शरीफ के मौके पर मंगलवार को विभिन्न मुहल्लों से जुलूस मुहम्मदी निकाला जाएगा। जुलूस का स्वागत खानकाह शहबाजिया में गद्दीनशीं सैयद शाह इंतखाब आलम शहबाजी करेंगे। दोपहर साढ़े बारह बजे सलात व सलाम के बाद विशेष दुआ की जाएगी। रात आठ बजे कदम रसूल को स्नान कराया जाएगा। रात नौ बजे से शाहजहानी मस्जिद में मुए मुबारक और गिलाफे काबा का दर्शन श्रद्धालुओं को कराया जाएगा। इस तरह जुलूस-ए-मुहम्मदी का आयोजन होगा। 

chat bot
आपका साथी