Bhagalpur News : सीएस से अलग होगा टीटीसी उपकेंद्र, सबौर ग्रिड से सीधे मिलेगी बिजली, आज बाधित रहेगी बिजली

तीन दिन बाद चालू होगा जर्मनी के उपकरणों से लैस नए जीआइएसजी विद्युत उपकेंद्र। 33 केवी लाइन बिछाने के काम के लिए तीन घंटे आधे शहर कीं बंद रही आपूर्ति। टीटीसी उपकेंद्र को तीन दिन बाद सबौर ग्रिड से सीधे बिजली आपूर्ति होने लगेगी।

By Dilip Kumar shuklaEdited By: Publish:Thu, 21 Jan 2021 10:59 AM (IST) Updated:Thu, 21 Jan 2021 10:59 AM (IST)
Bhagalpur News : सीएस से अलग होगा टीटीसी उपकेंद्र, सबौर ग्रिड से सीधे मिलेगी बिजली, आज बाधित रहेगी बिजली
भागलपुर में बिजली आपूर्ति की नई व्‍यवस्‍था बनी है।

जागरण संवाददाता, भागलपुर। नए उपकेंद्र को चालू करने और टीटीसी को सिविल सर्जन उपकेंद्र से अलग करने के लिए 33 केवी लाइन का काम चलने के कारण बुधवार को शहर के आधे हिस्से की बिजली आपूर्ति तीन घंटे बाधित रही। सुबह 11 बजे से दोपहर दो बजे तक भीखनपुर, मुंदीचक, मेहदीचक, डिक्शन रोड, घंटाघर, बरहपुरा, खलीफाबाग, खरमनचक, आदमपुर, मानिक सरकार, मशाकचक, हनुमान नगर सहित टीटीसी व सिविल सर्जन उपकेंद्र से जुड़े चार दर्जन इलाकों की बिजली आपूर्ति बंद रही। गुरुवार को भी सुबह 11 बजे से दोपहर दो बजे तक 33 केवी लाइन का काम होने के कारण सीएस व टीटीसी उपकेंद्र से संबंधित सभी क्षेत्रों की आपूर्ति बाधित रहेगी।

दरअसल, टीटीसी उपकेंद्र को तीन दिन  बाद सबौर ग्रिड से सीधे बिजली आपूर्ति होने लगेगी। इसके लिए सबौर ग्रिड से टीटीसी उपकेंद्र तक 33 केवी लाइन बिछाने का काम चल रहा है। इसके बाद सिविल सर्जन उपकेंद्र से टीटीसी उपकेंद्र को अलग कर दिया जाएगा। वहीं इंटीग्रेटेड पावर डेवलपमेंट स्कीम के तहत पांच करोड़ की लागत से भीखनपुर नयाटोला आरबीएसएस रोड स्थित विद्युत कार्यालय परिसर में जीआइएसजी विद्युत उपकेंद्र निर्माण कार्य पूरा हो चुका है।

जर्मनी के उपकरणों से लैस गैस इंसूलेटेड स्वीच गियर (जीआइएसजी) विद्युत उपकेंद्र भी दो-तीन दिन बाद चालू होगा। चार फीडरों में पहले भीखनपुर फीडर को चालू किया जाएगा। इस उपकेंद्र के शुरू होने से मध्य शहर के लोगों को बिजली संकट से राहत मिलेगी।

10-10  एमवीए के पावर ट्रांसफार्मर भी आ चुका है। जीआइएस तकनीक आधारित पावर सब स्टेशन टाटा प्रोजेक्ट बना रही है। इस सब स्टेशन में एसएफ-6 (सल्फर हेक्सापलोराइड) गैस का उपयोग होगा। फेज के बीच में एक औसत दवाब बनाए रखने में यह गैस बेहतर होता है। इस गैस से इसे इंसुलेट किया जाता है। लॉक ब्रेक स्वीच, अर्थिंग स्वीच, बसबार आइसोलेटर्स, वोल्टेज ट्रांसफार्मर आदि उपकरणों को एक मेटल हाउस में बंद कर उसमें सल्फर हेक्सापलोराइड गैस भर दिया जाता है। इससे तकनीकी खराबी कम होने के साथ ही रखरखाव की समस्या नहीं होती है। इस उपकेंद्र के चालू होने के बाद मध्य शहर में तीन पावर सब स्टेशन हो जाएगा। सीएस व टीटीसी से हटाकर मुंदीचक, नयाटोला, भीखनपुर, मेहदीचक, डिक्शन रोड समेत कई इलाकों को इस नए उपकेंद्र से जोड़ा जाएगा। इससे दो लाख आबादी को बिजली संकट से राहत मिलेगी।

एसबीपीडीसीएल, भागलपुर आपूर्ति क्षेत्र के सहायक अभियंता विवेक कुमार ने कहा कि 33 केवी लाइन बिछाने का काम चल रहा है। इसके कारण गुरुवार को भी टीटीसी व सीएस उपकेंद्र से जुड़े इलाकों की बिजली आपूर्ति तीन घंटे बंद रहेगी। जल्द ही भीखनपुर में बने नए जीआइएसजी उपकेंद्र को चालू करने और टीटीसी को सीएस उपकेंद्र से अलग करने की योजना है।

chat bot
आपका साथी