Bhagalpur News : पूर्व डीपीआरओ ने सौंपा स्पष्टीकरण का जवाब, सुनवाई 10 मार्च को

पूर्व डीपीआरओ राजेश कुमार ने स्पष्टीकरण का जवाब सौंप दिया है। अब सुनवाई 10 मार्च को संचालन पदाधिकारी (एडीएम) राजेश झा राजा के यहां होगी। इसको लेकर मुख्यालय ने पूर्व डीपीआरओ पर विभागीय कार्रवाई शुरू की है। मामले की जांच अभी जारी है।

By Dilip Kumar shuklaEdited By: Publish:Wed, 03 Mar 2021 11:54 AM (IST) Updated:Wed, 03 Mar 2021 11:54 AM (IST)
Bhagalpur News : पूर्व डीपीआरओ ने सौंपा स्पष्टीकरण का जवाब, सुनवाई 10 मार्च को
इसको लेकर मुख्यालय ने पूर्व डीपीआरओ पर विभागीय कार्रवाई शुरू की है।

जागरण संवाददाता, भागलपुर। पूर्व जिला पंचायतीराज पदाधिकारी (डीपीआरओ) राजेश कुमार ने स्पष्टीकरण का जवाब सौंप दिया है। अब संबंधित मामले की सुनवाई 10 मार्च को संचालन पदाधिकारी (एडीएम) राजेश झा राजा के यहां होगी। प्रस्तुतिकरण पदाधिकारी पूर्व डीपीआरओ का पक्ष रखेंगे। पूर्व डीएम प्रणव कुमार ने पूर्व डीपीआरओ पर कई आरोप लगाकर यहां से ट्रांसफर कर दिया था। लगे आरोपों को लेकर पूर्व डीपीआरओ से स्पष्टीकरण का जवाब मांगा गया था। उन्होंने इसके लिए सात दिनों का समय मांगा था। दो मार्च को सुनवाई की तिथि निर्धारित की गई थी। मंगलवार को पूर्व डीपीआरओ ने स्पष्टीकरण का जवाब सौंप दिया। । 

जबरन कर दिया था ट्रांसफर

पूर्व डीपीआरओ राजेश कुमार पर कई गंभीर आरोप लगाकर पूर्व डीएम ने पिछले वर्ष भागलपुर से जबरन ट्रांसफर कर दिया था। इसको लेकर मुख्यालय ने पूर्व डीपीआरओ पर विभागीय कार्रवाई शुरू की है। इसके लिए संचालन पदाधिकारी एडीएम राजेश झा राजा को बनाया गया है। 

कार्यों में दिलचस्पी नहीं लेने का आरोप

पूर्व डीपीआरओ राजेश कुमार पर आरोप लगाया गया है कि मुख्यमंत्री ग्रामीण पेयजल निश्चय योजना और मुख्यमंत्री ग्रामीण गली-नाली पक्कीकरण निश्चय योजना में रुचि नहीं ली गई। इसके अलावा कई गंभीर आरोप लगाए गए हैं। 

अनुपस्थित चल रहे ग्रामीण आवास सहायक का अनुबंध रद

इस्माइलपुर पूर्वी भिट्ठा के ग्रामीण आवास सहायक ज्योतिष कुमार गुप्ता को उप विकास आयुक्त सुनील कुमार ने पदमुक्त कर दिया है। ज्योतिष कुमार गुप्ता पर आरोप है कि वे बिना सूचना के प्रखंड व पंचायत से 12 जनवरी से अनुपस्थित हैं। इस मामले में उनसे स्पष्टीकरण पूछा गया था, लेकिन उन्होंने इसका कोई जवाब नहीं दिया। प्रधानमंत्री आवास योजना से संबंधित योजना को लंबित रखा है। जिसके कारण प्रगति शून्य है। वे ग्राम विकास शिविर में भी अनुपस्थित थे। बीडीओ से इस संबंध में उप विकास आयुक्त ने मंतव्य मांगा गया। बीडीओ के मंतव्य पर उपविकास आयुक्त ग्रामीण आवास सहायक ज्योतिष कुमार गुप्ता का अनुबंध रद कर दिया है। 

chat bot
आपका साथी