Bhagalpur News: शिक्षकों में नवाचार को बढ़ावा देने के लिए नहीं हो रहे बेहतर प्रयास, शिक्षकों के चयन के लिए बननी है कमेटी

शिक्षकों में नवाचार को बढ़ावा देने के लिए बेहतर प्रयास नहीं हो रहे हैं। शिक्षकों के चयन के लिए कमेटी तक समय पर नहीं बनाई जा सकी। जबकि शिक्षकों की प्रतिभा उनके सीखने की प्रक्रिया एवं नवाचार को मान्यता देने के लिए...

By Abhishek KumarEdited By: Publish:Thu, 11 Nov 2021 10:49 AM (IST) Updated:Thu, 11 Nov 2021 10:49 AM (IST)
Bhagalpur News: शिक्षकों में नवाचार को बढ़ावा देने के लिए नहीं हो रहे बेहतर प्रयास, शिक्षकों के चयन के लिए बननी है कमेटी
शिक्षकों में नवाचार को बढ़ावा देने के लिए बेहतर प्रयास नहीं हो रहे हैं।

जागरण संवाददाता, भागलपुर। शिक्षकों की प्रतिभा, उनके सीखने की प्रक्रिया एवं नवाचार को मान्यता देने के लिए राष्ट्रीय एवं प्रदेश स्तर पर शिक्षक संसाधन कोष (टीचर रिसोर्स रिपाजिटरी) का गठन होगा। प्रत्येक विषय पर नवाचार में योगदान देने वाले 15-20 शिक्षकों को जिला स्तर पर पहचान की जानी है। हालांकि, नवाचार को बढ़ावा देने की शिक्षा विभाग की योजना को अधिकारियों की उदासीनता के कारण ग्रहण लग रहा है।

-नवाचार के प्रयासों को लगा उदासीनता का ग्रहण, अब तक नहीं बनी कमेटी

- 09 नवंबर तक कमेटी को दिया जाना है अंतिम रूप

जिला स्तर पर गठन किया जाना था चयन समिति

इस योजना के तहत जिला में नवाचार में योगदान देने वाले शिक्षकों के चयन के लिए जिला स्तरीय चयन समिति का गठन किया जाना है। शिक्षा विभाग ने सभी जिला शिक्षा पदाधिकारी को नौ नवंबर तक चयन समिति का गठन करने के निर्देश दिए हैं। जिला शिक्षा पदाधिकारी की अध्यक्षता में बनने वाली कमेटी में राज्य के प्रतिनिधि के रूप में एक सदस्य होंगे। एक सदस्य का चयन डीएम द्वारा किया जाना है। डीएम जिला के किसी शिक्षाविद को कमेटी का सदस्य मनोनीत करेंगे। जिला में अभी तक पूरी तरह से कमेटी नहीं बन सकी है।

डीपीओ बोले- कमेटी गठन पर चल रहा काम

इस संबंध में पूछने पर जिला शिक्षा पदाधिकारी ने कहा कि कमेटी में मेरे अलावा डीपीओ सर्व शिक्षा अभियान और शाखा प्रभारी शामिल हैं। राज्य के प्रतिनिधि के रूप में एससीइआरटी के एक प्रतिनिधि का नाम सामने आया है। डीएम द्वारा मनोनीत किए जाने वाले शिक्षाविद का नाम भी जल्द फाइनल कर लिया जाएगा। वहीं, जिला कार्यक्रम पदाधिकारी सर्व शिक्षा ने कहा कि पंचायत चुनाव में सभी अधिकारी और कर्मियों की डयूटी लगी थी। उसके बाद त्योहार में शाखा के कर्मी अवकाश पर चले गए। इस कारण कमेटी को अंतिम रूप देने में कुछ देरी हुई है। जल्द ही कमेटी गठन की प्रक्रिया पूरी कर ली जाएगी।

बताते चलें कि नवाचार में बेहतर योगदान देने वाले शिक्षकों का नाम राज्य मुख्यालय भेजा जाएगा। राज्य मुख्यालय से चार से पांच शिक्षकों का नाम राष्ट्रीय शिक्षक संसाधन कोष के लिए भेजा जाएगा। जिला में 18 नवंबर तक शिक्षकों से आवेदन लिया जाएगा। 20 से 23 नवंबर तक शिक्षकों का चयन कर राज्य मुख्यालय को भेजा जाएगा।

chat bot
आपका साथी