पैसेंजर ट्रेन की रफ्तार पर ब्रेक, एक्सप्रेस पहुंच रही राइट टाइम, क्‍यों हो रही विलंब, जानिए... वजह

Bhagalpur railway junction दो सप्ताह से घंटों चली विलंब से पहुंच रही वर्द्धमान पैसेंजर शाम में एक ही ट्रेन होने से यात्री ठंड हो रहे परेशान। 6.10 बजे शाम में है भागलपुर पहुंचने का समय। 02 सप्ताह से विलंब होने से दैनिक यात्रियों की बढ़ी मुश्किलें।

By Dilip Kumar shuklaEdited By: Publish:Sun, 24 Jan 2021 01:45 PM (IST) Updated:Sun, 24 Jan 2021 01:45 PM (IST)
पैसेंजर ट्रेन की रफ्तार पर ब्रेक, एक्सप्रेस पहुंच रही राइट टाइम, क्‍यों हो रही विलंब, जानिए... वजह
01 पैसेंजर ट्रेन ही दोपहर बाद साहिबगंज से आने के लिए

जागरण संवाददाता, भागलपुर। दो सप्ताह से लग रहे घने कोहरे में पैसेंजर ट्रेन गुम हो गई है। इसके रफ्तार पर ब्रेक लग गया है। जबकि लंबी दूरी से आने वाली एक्सप्रेस ट्रेन समय पर हर दिन भागलपुर पहुंच रही है। साहिबगंज-जमालपुर वर्द्धमान पैसेंजर के लगातार विलंब होने से यात्रियों को काफी परेशानियां हो रही है। सरकारी दफ्तरों में काम करने वाले लोगों की मुसीबतें बढ़ गई है। यात्रियों को रोजाना हो रही परेशानी को कोई समझने को तैयार नहीं है। ठंड में ठिठुर कर यात्रा करने को मजबूर हैं।

भगवान भरोसे बनकर रह गई स्पेशल

कोरोना स्पेशल बनकर चल रही वर्द्धमान पैसेंजर हाल के दिनों में एक भी दिन समय पर जंक्शन नहीं पहुंच रही है। ऐसे में यात्रियों को ठंड में घंटों तक ट्रेन का इंतजार करना पड़ रहा है। विलंब कुछ देर हो तो ट्रेन का इंतजार करना ज्यादा मुश्किल नहीं है, लेकिन विलंब दो से तीन घंटे होने पर परेशान होना लाजिमी है। जंक्शन पर शाम में पहुंचने वाली ट्रेन रात में आ रही है। डाउन मार्ग में जमालपुर से साहिबगंज के बीच ट्रेन अमूमन सही समय पर ही चल रही है, लेकिन वापसी में अप मार्ग में काफी विलंब से आ रही है। ट्रेन के पहुंचने का समय भागलपुर जंक्शन पर शाम 6.10 बजे है, पर ट्रेन आठ बजे के बाद ही पहुंच रही है।

दैनिक यात्रियों का छलका दर्द

दैनिक यात्री माधव झा, मिथिलेश कुमार, साधना कुमारी, पियुष पिरोधी, जयशक्ति प्रकाश, अमित कुमार सहित ने बताया कि वद्र्धमान पैसेंंजर लगातार विलंब से चल रही है। इससे ठंड में काफी परेशानी होती है। स्टेशन उतरने के बाद घर जाने के लिए साधन नहीं मिलता है। वहीं, भागलपुर-जमालपुर पैसेंजर ट्रेन का समय बदलने के बाद भी हर दिन जंक्शन से विलंब से खुल रही है। सरकारी दफ्तर में काम करने वाले, छात्र और व्यापारी भी इन ट्रेनों से सफर करते हैं, ऐसे में ट्रेन के विलंब होने से फजीहत हो रही है। यात्रियों ने मालदा रेल मंडल के डीआरएम से ट्रेनों का परिचालन समय पर कराने की मांग की है।

विलंब पर एक नजर

-14 जनवरी को 1.10 घंटे

-15 जनवरी को 17 मिनट

-16 जनवरी को 1.40 घंटे

-17 जनवरी को 2.55 घंटे

-18 जनवरी को दो घंटे

-19 जनवरी को 2.15 घंटे

-20 जनवरी को 1.45 घंटे

-21 जनवरी को 2.30 घंटे

-22 जनवरी को 1.42 घंटे

-23 जनवरी को 2.28 घंटे

-24 जनवरी को 1.48 घंटे

chat bot
आपका साथी