भागलपुर जिला जूनियर बालिका कबड्डी की टीम चयनित, जानिए

भागलपुर में खेलकूद गति‍विधि इन दिनों काफी जोरों पर है। कई क्रिकेट सहित अन्‍य खेलों का आयोजन हो रहा है। इस बीच भागलपुर जिला जूनियर बालिका कबड्डी की टीम का चयन कर लिया गया है। चयनित खिलाड़ी 47वें जोनल मैच में हिस्सा लेंगी।

By Dilip Kumar shuklaEdited By: Publish:Thu, 21 Jan 2021 10:19 AM (IST) Updated:Thu, 21 Jan 2021 10:19 AM (IST)
भागलपुर जिला जूनियर बालिका कबड्डी की टीम चयनित, जानिए
28 जनवरी को बरियारपुर में होगा 47वें जोनल मैच का आयोजन।

जागरण संवाददाता, भागलपुर। भागलपुर जिला कबड्डी संघ के तत्वावधान में मध्य विद्यालय बुद्धुचक के प्रांगण में भागलपुर जिला जूनियर बालिका कबड्डी टीम का चयन किया गया। इसमें 50 बालिकाओं ने हिस्सा लिया। रूबी को 12 सदस्यीय टीम का कप्तान चुना गया। इसके अलावे अंशिका, प्रीतम, बयूटी, अनुप्रिया, नेहा, साक्षी, प्रियंका, जूही, लूसी, अंजलि, मानसी राज एवं सुरक्षित खिलाड़ी रूप में अन्नू एवं अर्चना का चयन किया गया। चयन समिति में खेल शिक्षक सर्र्वोत्तम कुमार शर्मा, राजेश कुमार एवं शंभु राज थे। जिला संघ के सचिव गौतम कुमार प्रीतम, जयशंकर राय, शिक्षक अशोक राम, विनीत रंजन आदि भी थे। चयनित खिलाड़ी 28 जनवरी को बरियारपुर में होने वाले 47वें जोनल मैच में हिस्सा लेंगी। इसक‍ी तैयारी यहां पूरी कर ली गई है।

मानिकपुर टीम 2-1 गोल से जीता

बुद्धुचक फुटवाल टूर्नामेंट के क्वार्टर फाइनल मैच में मानिकपुर टीम ने काफी रोचक और संघर्षपूर्ण मुकाबले में तिलकपुर टीम को 2-1 गोल से पराजित कर सेमीफाइनल में स्थान पक्का कर लिया। प्रथम हाफ में मानिकपुर टीम की तरफ से एक गोल किया गया। दूसरे हाफ में दोनों टीमों ने एक-एक गोल किया। निर्णायक शोभाकांत मंडल थे।

एनसीसी कप पर ड्रीम एलेवन शिवनारायणपुर टीम ने जमाया कब्जा

सनोखर उच्च विद्यालय के खेल मैदान में आयोजित एनसीसी कप क्रिकेट टूर्नामेंट के फाइनल मुकाबले में ड्रीम एलेवन शिवनारायणपुर ने जिला एलेवन भागलपुर को 43 रनों से पराजित कर खिताब जीत लिया। शिवनारायणपुर ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवर में 8 विकेट के नुकसान पर 219 रन बनाए। जवाब में भागलपुर टीम 176 रन ही बना सकी। मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार संतोष कुमार और मैन आफ द सीरीज का पुरस्कार अमित कुमार को दिया गया। निर्णायक मिथिलेश सिंह, चन्दन झा, मधुसूदन मिश्रा, उद्घोषक नयन तिवारी, सुनील मिश्रा, स्कोरर अर्जुन केशरी एवं शिवांशु शर्मा थे। पुरस्कार वितरण जिला पार्षद ओमप्रकाश पासवान, मुखिया शिव साह, पंचायत समिति सदस्य वीरेंद्र भारती, मदन साह ने किया।

chat bot
आपका साथी