थाने से महज 500 मीटर दूरी पर दिनदहाड़े अपराधियों ने मचाया तांडव, चावल व्‍यापारियों को पीटा, रुपये भी लूटे

भागलपुर में बेखोफ अपराधियों ने तांडव मचाना शुरू कर दिया। पुलिस को खुलेआम चुनौती दी जा रही है। शुक्रवार दोपहर दिन में एक बड़ी घटना भागलपुर में हुई। भागलपुर के सबौर थाना के पास ही अपराधियों ने चावल व्‍यापारी से 50 हजार रुपये लूट लिए।

By Dilip Kumar shuklaEdited By: Publish:Fri, 22 Jan 2021 03:48 PM (IST) Updated:Fri, 22 Jan 2021 03:48 PM (IST)
थाने से महज 500 मीटर दूरी पर दिनदहाड़े अपराधियों ने मचाया तांडव, चावल व्‍यापारियों को पीटा, रुपये भी लूटे
भागलपुर जिले का सबौर थाना। अपराधियों ने थाना से महज 500 मीटर की दूरी पर किया लूटपाट।

जागरण संवाददाता, भागलपुर। भागलपुर में अपराधियों का मनोबल काफी बढ़ा हुआ है। पुलिस को अपराधी खुलेआम चुनौती दे रहे हैं। अब तो दिन में ही लूटपाट की घटना शुरू हो गई है। आज दोपहर सबौर थाना से महज 500 मीटर की दूरी पर चावल व्‍यापारियों को अपराधियों ने लूट लिया। जानकारी के अनुसार शुक्रवार को दिन के नौ बजे सबौर-जमसी सड़क पर अपराधियों ने इस घटना को अंजाम दिया। झारखंड के गोड्डा जिला अंतर्गत बसंतराय थाना के महेशपुर गांव निवासी राजेश कुमार पंडित और विनोद मंडल अपने पिकअप वैन से सबौर बाजार आ रहे थे। दोनों चावाल व्‍यापारी हैं। पिकअप वैन में चावल लदा था। दोनों व्‍यापारियों ने चावल सबौर में दुकानदार को बेचा। फ‍िर रुपये लेकर दोनों घर की ओर लौटे। दोनों के पास 50 हजार रुपये थे।

इसी दौरान सबौर-जमसी रोड में ललमटिया पुल से पहले बाइक सवार दो अपराधियों ने पिकअप वैन को ओवरटेक पर रोक दिया। दोनों अपराधी उजले रंग की एक अपाची बाइक पर सवार थे। अपराधी के पास पिस्‍टल था। फ‍िर बिना कुछ बोले पिकअप वैन पर सवार चावल व्‍यापारियों को दोनों ने पीटना शुरू कर दिया। अपराधियों ने पिस्‍टल सटाकर व्‍यापारी से रुपये मांगे। व्‍यापारियों ने इसका विरोध किया तो और पिटाई कर दी। अपराधियों ने कहा कि अभी तुरंत रुपये मिले हैं। चुपचाप दे दो। पिटाई के भय और जान मार देने की धमकी से डरे व्‍यापारियों ने 50 हजार रुपये अपराधियों को दे दिए। दोनों अपराधी युवा थे। लूटपाट कर दोनों अपराधी आराम से यहां से अपनी बाइक से फरार हो गए।

घटना के बाद व्‍यापारियों ने थाना जाकर इसकी सूचना दी। थानाध्‍यक्ष सुनील कुमार झा मामले की जांच कर रहे हैं। अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है। इस बीच सूचना मिली है कि अपराधियों ने गोराडीह थाना क्षेत्र में भी लूटपाट की है। इससे पहले भी सबौर-जमसी पथ में कई बार छीनतई और लूट की घटना हुई है। सबौर से जमसी पथ मात्र छह किलोमीटर है, जो सबौर, गोराडीह और लोदीपुर थाने का बॉर्डर है।

chat bot
आपका साथी