पुलिसकर्मियों का मनोबल बढ़ाने एसएसपी पूछतीं हैलो, आप ठीक हैं न, घर का हाल बताएं, सब ठीक हैं वहां

कोरोना संक्रमण की दूसरी लहर सभी के लिए चुनौती के रूप में सामने मुंह फाड़े खड़ी है। कोरोना वारियर्स की अग्रिम पंक्ति में खड़े पुलिसकर्मी भी अछूते नहीं हैं।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 08 May 2021 01:38 PM (IST) Updated:Sat, 08 May 2021 01:38 PM (IST)
पुलिसकर्मियों का मनोबल बढ़ाने एसएसपी पूछतीं हैलो, आप ठीक हैं न, घर का हाल बताएं, सब ठीक हैं वहां
पुलिसकर्मियों का मनोबल बढ़ाने एसएसपी पूछतीं हैलो, आप ठीक हैं न, घर का हाल बताएं, सब ठीक हैं वहां

भागलपुर। कोरोना संक्रमण की दूसरी लहर सभी के लिए चुनौती के रूप में सामने मुंह फाड़े खड़ी है। कोरोना वारियर्स की अग्रिम पंक्ति में खड़े पुलिसकर्मी भी अछूते नहीं हैं। 24 घंटे फ्रंटलाइन पर खड़े होकर सरकार की गाइडलाइंस का अनुपालन कराना पुलिसकर्मियों की ही जिम्मेदारी है। पुलिसकर्मी उन लोगों की मदद को भी बढ़-चढ़कर जुट हुए हैं, जो विपदा की इस घड़ी में खतरनाक वायरस से भिन्न-भिन्न रूपों से जूझ रहे हैं। ऐसे में पुलिसकर्मियों पर भी कोरोना संक्रमण के बढ़ते खतरे के बीच उनका मनोबल बढ़ाने को एसएसपी निताशा गुड़िया उन्हें फोन कर पूछतीं हलो आप ठीक है ना, घर का हाल बताएं.. सभी ठीक हैं वहां..। एसएसपी उनके स्वास्थ्य को लेकर चितित हैं। पुलिसकर्मियों को शारीरिक ही नहीं बल्कि मानसिक रूप से भी कोरोना वायरस से मुकाबले के लिए तैयार रखने की भी जिम्मेदारी है। उनकी हौसला आफजाई के लिए स्वयं भी रोज उनका कुशलक्षेम पूछ रही हैं।

कोरोना से डटकर मुकाबले के लिए एसएसपी ने नई व्यवस्था शुरू करते हुए कोविड सेल के बाद एक नियंत्रण कक्ष बना दिया है। जहां से 12 घंटे में दो बार पुलिस केंद्र और थानों में तैनात पुलिसकर्मियों की भी सुध ली जा रही है। कोविड सेल के नियंत्रण कक्ष में तैनात पुलिस पदाधिकारी सुबह और शाम जिले के सभी थानाध्यक्ष से संपर्क कर रहे हैं। उनसे पूछते हैं कि संबंधित थाने में तैनात सभी पुलिसकर्मी स्वस्थ्य हैं। यदि कोई पुलिसकर्मी या उनके स्वजन किसी भी जिले में बीमार अथवा परेशानी में हैं तो उनकी मदद की जाएगी। एसएसपी ने कहा कि हमारे जवान और पदाधिकारी अपने परिवार से अलग संक्रमण काल में सेवा दे रहे हैं। हमारी भी जिम्मेदारी बनती है कि उनकी और उनके स्वजन किसी परेशानी में हो तो उन्हें तत्काल मदद पहुंचाया जाए। कोरोना काल में उनका परिवार चाहे जिस जिले या कस्बे में हों,उन्हें तत्काल मदद पहुंचाई जाएगी। उन्हें किसी भी सूरत में अकेला नहीं छोड़ा जाएगा। इसके लिए कई टीम भी गठित की गई है ताकि किसी विषम परिस्थितियों में तुरंत रिस्पांस मिल सके। एसएसपी स्वयं भी अचानक जिले के किसी इलाके में पहुंच पुलिसकर्मियों का कुशलक्षेम पूछ उन्हें किसी किस्म की परेशानी तो नहीं है, यह पूछना भी नहीं भूलतीं। कोविड सेल प्रभारी रामप्रीत पासवान समेत वहां तैनात पदाधिकारी सेवा देने वाले पुलिसकर्मियों और पदाधिकारियों को जरूरत पड़ने पर जरूरी सामान भी मुहैया करा रहे हैं।

chat bot
आपका साथी