विकास योजनाओं पर कोरोना महामारी की मार

कोरोना महामारी विकास की योजनाओं में रोड़ा अटकाने का काम किया है। गंगा नदी पर पुल और मुंगेर से मिर्जाचौकी फोरलेन सड़क का निर्माण अब स्थिति सामान्य होने के बाद ही शुरू हो पाएगा।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 03 May 2021 09:05 AM (IST) Updated:Mon, 03 May 2021 09:05 AM (IST)
विकास योजनाओं पर कोरोना महामारी की मार
विकास योजनाओं पर कोरोना महामारी की मार

भागलपुर। कोरोना महामारी विकास की योजनाओं में रोड़ा अटकाने का काम किया है। गंगा नदी पर पुल और मुंगेर से मिर्जाचौकी फोरलेन सड़क का निर्माण अब स्थिति सामान्य होने के बाद ही शुरू हो पाएगा। सितंबर-अक्टूबर से पहले फोरलेन पुल और ग्रीन एरिया में बनने वाली फोरलेन सड़क निर्माण शुरू होने की संभावना कम है, जबकि दोनों ही योजनाओं को मई-जून में ही शुरू करने की योजना थी। लेकिन कोरोना के बढ़ते खतरे के कारण विलंब होगा। एक हजार करोड़ से होगा पुल का निर्माण

एक हजार करोड़ से बनने वाले विक्रमशिला सेतु के समानांतर पुल बनाने का ठेका एलएंडटी को मिला है। 4.455 किलोमीटर लंबे इस पुल का निर्माण बरारी में शमशान घाट की ओर विक्रमशिला सेतु से 50 मीटर की दूरी पर होना है। 68 पाए वाले इस पुल पर दोनों ओर फुटपाथ बनेगा। गंगा नदी पर 120 मीटर का स्लैब बनना है। भागलपुर की ओर 987 और नवगछिया की ओर 875 मीटर पुल का पहुंच पथ बनेगा। चार साल पुल निर्माण पूरा करने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है। लक्ष्य के मुताबिक 2025 में इसे पूरा होना था, लेकिन अब एक साल विलंब होने की संभावना जताई जा रही है। 125 किलोमीटर फोरलेन सड़क का होना है निर्माण

वहीं मुंगेर-मिर्जाचौकी के बीच 125 किलोमीटर फोरलेन सड़क बनेगी। इसपर साढ़े पांच हजार करोड़ रुपये खर्च होंगे। चार चरणों में सड़क का निर्माण होना है। सड़क निर्माण के लिए मुंगेर और भागलपुर में भूमि अधिग्रहण की प्रक्रिया लगभग पूरी हो चुकी है। इसमें 1800 करोड़ रुपये खर्च होंगे। दो एजेंसियों को सड़क बनाने का ठेका मिला है। ग्रीन एरिया में बनने वाली सड़क के 800 मीटर तक कोई आबादी नहीं होगी। दो जगहों में टोल प्लाजा बनेगा। निर्धारित लक्ष्य के अनुसार दो साल में निर्माण पूरा होना था, लेकिन कोरोना के कारण अब 2023 में पूरे होने की उम्मीद कम है। इस महामारी का असर मुंगेर-मिर्जाचौकी एनएच-80 के निर्माण में भी पड़ेगा। सड़क दस मीटर चौड़ी की जाएगी। मंत्रालय को भेजी गई है डीपीआर

जीरोमाइल से मिर्जाचौकी तक डिटेल प्रोजेक्ट रिपोर्ट (डीपीआर) एनएच विभाग ने सड़क एवं परिवहन मंत्रालय भेज दी गई है। 971 करोड़ की लागत से मुंगेर से मिर्जाचौकी के बीच 98 किलोमीटर एनएच-80 का निर्माण दो चरणों में होगा। प्रथम चरण में जीरोमाइल से मिर्जाचौकी और दूसरे चरण में मुंगेर से नाथनगर ,बाइपास मोड़ के बीच सड़क बननी है। पीसीसी सड़क बनेगी। मसाढ़ू पुल का भी निर्माण होना है। सड़क के दोनों ओर फुटपाथ का निर्माण होगा। घोघा और कहलगांव में गोलंबर बनेगा। एक सौ से अधिक कलभर्ट का निर्माण होगा। पुल निर्माण निगम के वरीय परियोजना अभियंता राम सुरेश राय ने कहा कि स्थिति सामान्य होने के बाद ही निर्माण कार्य शुरू होने की संभावना है।

chat bot
आपका साथी