चर्चित चाय कारोबारी गोपाल ढांढनियां की कोरोना से मौत

शहर के चर्चित चाय कारोबारी (विजय टी स्टोर) के मालिक गोपाल ढांढनियां की मौत कोरोना से मंगलवार को हो गई। कुछ दिन पहले कोरोना की चपेट में आए थे। सिलीगुड़ी के निजी अस्पताल में इलाज चल रहा था।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 21 Apr 2021 05:29 PM (IST) Updated:Wed, 21 Apr 2021 05:29 PM (IST)
चर्चित चाय कारोबारी गोपाल ढांढनियां की कोरोना से मौत
चर्चित चाय कारोबारी गोपाल ढांढनियां की कोरोना से मौत

भागलपुर। शहर के चर्चित चाय कारोबारी (विजय टी स्टोर) के मालिक गोपाल ढांढनियां की मौत कोरोना से मंगलवार को हो गई। कुछ दिन पहले कोरोना की चपेट में आए थे। सिलीगुड़ी के निजी अस्पताल में इलाज चल रहा था। वह अखिल भारतीय अग्रवाल सम्मेलन के आजीवन सदस्य थे। सामाजिक कार्यों में काफी रुचि लेते थे। इनके निधन से हर कोई मर्माहत है। वे अपने पीछे तीन बेटियां छोड़ गए हैं। पत्नी का निधन तीन वर्ष पहले हुआ था। अग्रवाल सम्मेलन के जिलाध्यक्ष कुंज बिहारी झुनझुनवाला, संजय जैन, शकंर लाल जैन, रंजीत झुनझुनवाला, अशोक ढांढनियां, मदन अग्रवाल, बनवारी लाल खेतान, अभिषेक डालमिया, रतन संथालिया, अमरनाथ चमाड़िया, प्रदीप जालान, पकंज टंडन, ज्योति पुंज मेहरोत्रा, नवनीत सराफ, दिलीप बजोरिया, अभिषेक बाजोरिया ने शोक जताते हुए श्रद्धांजलि अर्पित की है। खेरैहिया के आदेशपाल की कोरोना से मौत संसू, अकबरनगर : अकबरनगर थाना क्षेत्र के प्लस टू हाई स्कूल खेरैहिया में कार्यरत आदेशपाल अजीत कुमार मिश्रा का कोरोना से मौत हो गई। उनका इलाज भागलपुर के एक निजी अस्पताल में चल रहा था। एक सप्ताह पूर्व तबीयत बिगड़ने के बाद जांच कराई गई तो कोरोना पॉजिटिव पाया गया था। आदेशपाल प्लस टू हाई स्कूल खेरैहिया में वर्ष 2015 में योगदान दिए थे। स्कूल की प्राचार्य अनु ज्योति ने बताया कि आदेशपाल अंतिम बार 12 अप्रेल को स्कूल आए थे। जिसके बाद उनके बीमार होने की जानकारी मिली। उनके निधन पर स्कूल परिवार में शोक की लहर दौड़ गई। उनके निधन पर डॉ नीतू, डॉ सुमित, ज्योति कुमारी, बीना कुमारी, कुमुद, प्रणब, विक्रम आदि शिक्षकगणों ने श्रद्धांजलि अर्पित की है।

chat bot
आपका साथी