भागलपुर नगर निगम ने कसी कमर 76 हजार घरों में होगा सैनिटाइज, इस तरह तैयार कर रहा योजना

भागलपुर में कोरोना के बढ़ते मामले को लेकर नगर निगम ने तैयारी शुरू कर दिया है। अब शहर के हर घर को सैनिटाइज किया जाएगा। इसके लिए योजना तैयार की जा रही है। साथ ही सफाई व्यवस्था भी दुरुस्त किया जाएगा।

By Abhishek KumarEdited By: Publish:Wed, 21 Apr 2021 04:45 PM (IST) Updated:Wed, 21 Apr 2021 04:45 PM (IST)
भागलपुर नगर निगम ने कसी कमर 76 हजार घरों में होगा सैनिटाइज, इस तरह तैयार कर रहा योजना
भागलपुर में कोरोना के बढ़ते मामले को लेकर नगर निगम ने तैयारी शुरू कर दिया है।

जागरण संवाददाता भागलपुर। शहर में कोरोना संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए नगर निगम ने सैनिटाइजिग पर जोर दिया है। मंगलवार को प्रभारी नगर आयुक्त प्रफुल्ल चंद्र यादव ने अपनी निगरानी में तिलकामांझी चौक से हटिया रोड और सैंडिस कंपाउंड के चारों ओर सैनिटाइज करने के लिए अभियान चलाया। सैनिटाइजेशन के परिणाम को देख नगर आयुक्त ने शहर के चार जोन में तीन तीन टीम को तैनात किया है। इस टीम को हैंड स्प्रे मशीन उपलब्ध कराया गया है। जो वार्डों में घर घर जाकर सैनिटाइज करेंगे।

साथ ही गली मोहल्ले में भी छिड़काव का कार्य होगा। साथ ही वार्ड स्तर पर सैनिटाइज करने के लिए जोनल प्रभारी को निगरानी की जिम्मेदारी दी गई है। आने वाले समय में चुनौतियों का सामना न करना पड़े इसके लिए संसाधन भी बढ़ाया जाएगा। सैनिटाइजेशन की प्रक्रिया को विस्तार भी दी जाएगी। निगम को अग्निशमन विभाग भी सहयोग कर रहा है। शहर की मुख्य सड़कों व बाजारों में जेङ्क्षट्टग और डिसिङ्क्षल्टग मशीन से छिड़काव किया जा रहा है। निगम के पास सोडियम हाइपोक्लोराइट की कोई कमी नहीं है। पिछले 15 दिनों में 300 से अधिक सरकारी गैर सरकारी व बैंक के कार्यालय में सैनिटाइजेशन का काम किया गया है।मंगलवार को शहर के तिलकामांझी चौक से कचहरी चौक घंटाघर खलीफाबाग चौक स्टेशन चौक कोतवाली ततारपुर सराय,आदमपुर, मानिक सरकार,बरारी मायागंज मोहल्ले में छिड़काव किया गया है। नगर क्षेत्र के प्रमुख मार्गों पर फायर ब्रिगेड के माध्यम से भी सैनिटाइजेशन का कार्य कराया जा रहा है। निगम ने शहरी क्षेत्र के 76 हजार घरों में सैनिटाइज करने का लक्ष्य रखा है

तिलकामांझी हटिया रोड में बरती गई सख्ती

तिलकामांझी स्थित हटिया रोड की सब्जी मंडी काफी संख्या में लोग पहुंचे थे। यहां भीड़ के कारण शारीरिक दूरी का पालन करना मुश्किल हो गया था। जिला प्रशासन के निर्देश के बावजूद लोग 3:00 बजे तक सब्जी मंडी में खरीदारी करते रहे। इस दौरान प्रभारी नगर आयुक्त प्रफुल्ल चंद्र यादव के साथ सिटी मैनेजर हटिया रोड पहुंचे। यहां मुस्तैदी के साथ फल और सब्जी मंडी को बंद कराया।  

chat bot
आपका साथी