Bhagalpur Crime: 5 दिन से राजमिस्त्री लापता, पत्नी ने दर्ज करवाई FIR, शाहकुंड में जमकर हुई मारपीट में 6 जख्मी

Bhagalpur Crime नवगछिया से एक राजमिस्त्री पिछले पांच दिनों से लापता है। उसका कोई अता पता नहीं चल सका है। लिहाजा पत्नी ने एफआईआर दर्ज करवाई है। दूसरी तरफ शाहकुंड के एक गांव में जमकर मारपीट में 6 घायल हो गए...

By Shivam BajpaiEdited By: Publish:Thu, 21 Oct 2021 09:04 PM (IST) Updated:Thu, 21 Oct 2021 09:04 PM (IST)
Bhagalpur Crime: 5 दिन से राजमिस्त्री लापता, पत्नी ने दर्ज करवाई FIR, शाहकुंड में जमकर हुई मारपीट में 6 जख्मी
Bhagalpur Crime: पत्नी ने दर्ज करवाई पति के मिसिंग FIR

संवाद सहयोगी, नवगछिया। Bhagalpur Crime: राजमित्री पिछले पांच दिन से लापता हैं। पत्नी के बयान पर नवगछिया थाना में प्राथमिकी दर्ज की गई हैं। इस संबंध में खगडिय़ा जिला के अलोली थाना के बहुरवा निवासी विनय ठाकुर की पत्नी गुंजन कुमारी ने नवगछिया थाना की पुलिस को बताया कि मैं अपने परिवार के साथ पांच वर्ष से नवगछिया के मुसहरी पट्टी निवासी राजा झा के मकान में किराए पर रह रही हूं। मेरे पति राजमिस्त्री का काम करते हैं। मेरे पति 16 अक्टूबर को रात के सात बजे पटना जाने के लिए घर से निकले। उन्होंने कहा कि कल शाम तक काम समाप्त कर वापस आ जाउंगा।

उसने कहा लेकिन उसी दिन से रात्र के साढ़े नो बजे से उनका मोबाइल बंद हैं। मैं अपने सारे सगे संबंधियों को घटना की जानकारी दिया। लेकिन अभी तक उनका कुछ पता नहीं चल पाया। मेरे पति विजय ठाकुर का रंग श्यामला, हाइट पांच फीट दो इंच, गले में चांदी की सिकरी, उजला शर्ट, नीला पैंट, देखने में दुबला पतला हैं। महिला ने पुलिस से पति को बरामद करने की गुहार लगाई हैं। राजमिस्त्री पांच पिछले दिन से लापता पत्नी ने प्राथमिकी दर्ज करवाई राजमिस्त्री पांच पिछले दिन से लापता पत्नी ने प्राथमिकी दर्ज करवाई

बेल्थु गांव में मारपीट: 6 जख्मी,12 लोगों पर मामला दर्ज

संवाद सूत्र शाहकुंड। शाहकुंड थाना क्षेत्र के बेल्थु गांव में आपसी विवाद को लेकर मारपीट की घटना घटी है। जिसमें 6 लोग जख्मी हो गए हैं। सभी जख्मी का इलाज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र शाहकुंड में करवाया गया है। मामले को लेकर जख्मी मुकेश कुमार के बयान बेल्थु गांव के आनंद महतो सहित 12 लोगों को नामजद अभियुक्त बना कर शाहकुंड थाना में मामला दर्ज कराया गया है। इसकी जानकारी देते हुए शाहकुंड थानाध्यक्ष अनिल कुमार ने बताया कि मारपीट की घटना में जख्मी ङ्क्षप्रस कुमार, चंदेल ङ्क्षसह, कल्याण ङ्क्षसह, रूपा देवी सहित छह जख्मी का इलाज शाहकुंड अस्पताल में कराया गया है। घटना को लेकर मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है।

chat bot
आपका साथी