मौत से पूर्व इंदू तड़पती रही, कातिल ने दाग दी गोली, तीन माह पहले पति की हुई थी हत्या, बेटे को भी दी धमकी

सात दिसंबर 2020 की रात बालेश्वर मंडल की हुई थी हत्या तीन माह बाद पत्नी इंदू को मार डाला बेटे गौतम को मार डालने की दे डाली धमकी। स्‍वजन दहशत में हैं। पुलिस अपराधियों को नहीं पकड़ पायी है।

By Dilip Kumar shuklaEdited By: Publish:Wed, 03 Mar 2021 10:36 AM (IST) Updated:Wed, 03 Mar 2021 10:36 AM (IST)
मौत से पूर्व इंदू तड़पती रही, कातिल ने दाग दी गोली, तीन माह पहले पति की हुई थी हत्या, बेटे को भी दी धमकी
भागलपुर में अपराधियों ने इंदू की हत्या कर दी।

जागरण संवाददाता, भागलपुर। जगदीशपुर थाना क्षेत्र के वादे गांव में 27 फरवरी 2021 की रात इंदू को सीधे गोली मारकर जिंदगी की डोर नहीं काटना चाहते थे। मौत के पूर्व इंदू खूब तड़प रही थी। उसके मुंह से चीख के बजाय तड़पने वाली आवाज निकल रही थी। सीसी कैमरे में कैद उसकी मौत के आखिरी लम्हों की दर्दनाक दास्तां बयां करने को काफी है। बेचारी के मुंह से हो...हो..., बाबू...हो...हो... ऐसी भयावह आवाज चंद सेकेंड के लिए कमरे से निकलती रही फिर एक धमाके की आवाज के साथ इंदू की आवाज सदा के लिए शांत हो गई। कैमरे में कैद फुटेज इस बात की गवाही चीख-चीख कर दे रहा है कि इंदू को गोली मारने के पूर्व किरोसिन डाल जलाकर मारना चाहते होंगे लेकिन उसकी चीत्कार से घबराकर संभवत: कातिल ने गोली दाग उसके ङ्क्षजदगी की डोर ही सदा के लिए काट दी। इंदू ने पहले सात दिसंबर 2020 की रात एक कमरे में सोए पति बालेश्वर मंडल की हत्या का खौफनाक मंजर देखा था। उस हत्या के मंजर की जानकारी भी पुलिस वालों को दी थी। खुद की मौत का दर्द कैसा होगा। कैसे कातिल हाथ उसकी तरफ अहिश्ता अहिश्ता बढ़े होंगे। कैसे उसने उस खौफनाक मंजर का सामना किया होगा? जब उसे पल-पल मौत के करीब ले जा रहे कातिल रहम की भीख भी नहीं दे रहे थे। कातिल कौन थे? उन्हें किस बात की खुन्नस थी? परिवार के दो सदस्यों की हत्या बाद बेटे गौतम को भी मार डालने की धमकी देने के पीछे उनका मकसद क्या रहा होगा? क्या पुलिस एक बार फिर कातिल तक पहुंचने में चूक जाएगी या इस बार तेजतर्रार एसएसपी का दबाव कातिल को सलाखों के पीछे पहुंचाने में सफल रहेगा। ऐसे कई सवाल इलाके के लोगों की जेहन में कौंध रहे हैं। हर लोग यही चाहते हैं कि कातिल गिरफ्त में हो लेकिन कई ऐसे भी होंगे जो कातिल चेहरे को पहचानते होंगे। लेकिन भय से मुंह खोलने को फिलहाल कोई सामने नहीं आ सका है। पुलिस के लिए दोनों कत्ल और कातिल को ढूंढ निकालना बड़ी चुनौती है। एसएसपी निताशा गुडिय़ा ने घटनास्थल का दौरा करने के बाद इस केस की गुत्थी सुलझाने को लेकर सख्त दिशा-निर्देश दे रखे हैं। स्वयं इस केस से जुड़ी तफ्तीश की ङ्क्षवदुओं पर नजर बनाए रखी हैं। 

chat bot
आपका साथी