खेत में हाइवा चलाने का विरोध करने पर किसान को पीटा, मामला दर्ज

अकबरनगर थाना क्षेत्र के दियारा स्थित जुताई किए गए खेत में हाइवा परिचालन करने का विरोध करने पर एक किसान के साथ कुछ दबंगों ने बुरी तरह मारपीट की। जिसके बाद पीड़ित किसान श्रीरामपुर गांव के वार्ड 12 निवासी गौतम कुमार ने थाने में लिखित आवेदन देकर गांव के ही पांच लोगों के ऊपर मामला दर्ज करा न्याय की गुहार लगाई है।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 17 Apr 2021 05:09 PM (IST) Updated:Sat, 17 Apr 2021 05:09 PM (IST)
खेत में हाइवा चलाने का विरोध करने पर किसान को पीटा, मामला दर्ज
खेत में हाइवा चलाने का विरोध करने पर किसान को पीटा, मामला दर्ज

भागलपुर। अकबरनगर थाना क्षेत्र के दियारा स्थित जुताई किए गए खेत में हाइवा परिचालन करने का विरोध करने पर एक किसान के साथ कुछ दबंगों ने बुरी तरह मारपीट की। जिसके बाद पीड़ित किसान श्रीरामपुर गांव के वार्ड 12 निवासी गौतम कुमार ने थाने में लिखित आवेदन देकर गांव के ही पांच लोगों के ऊपर मामला दर्ज करा न्याय की गुहार लगाई है। पीड़ित किसान ने बताया कि दियारा स्थित जुताई किए गए मेरे खेत में गांव के कुछ दबंग लोग जबरन हाइवा का परिचालन कर रहा है। जिसके कारण खेती करने में काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। शुक्रवार को इसका विरोध करने पर गाली गलौज करते हुए मेरे साथ मारपीट कर बुरी तरह जख्मी कर दिया। साथ ही हाइवा के परिचालन पर रोक लगाने पर जान से मारने की धमकी दिया। किसान ने थाने में आवेदन देकर गांव के नित्यानंद चौधरी, जंतलाल चौधरी, रौशन चौधरी, राहुल चौधरी व राजन कुमार को आरोपित बनाया है। मारपीट के बाद पीड़ित किसान डरा सहमा हुआ है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। जबरन फसल काटने का विरोध करने पर जान से मारने की दी धमकी संसू, अकबरनगर : अकबरनगर निवासी एक किसान के खेत में लगी गेहूं की फसल को शुक्रवार कुछ दबंगों ने जबरन काट ली। जिसके बाद पीड़ित किसान ने थाने में लिखित आवेदन देकर पड़ोस के चार लोगों पर मामला दर्ज कराया है। पीड़ित किसान धनंजय यादव ने लिखित आवेदन देकर बताया कि खेत में गेहूं की फसल लगाई है, लेकिन मदन यादव व विकास यादव अपनी जमीन बताकर जबरन मेरे हिस्से में लगे गेहूं की फसल काट रहा है। जिसका विरोध करने मारपीट व जान से मारने की धमकी देता है। पूर्व में भी थाना में आवेदन देकर इसकी शिकायत की गई थी, लेकिन अभी तक कोई कार्रवाई नहीं हुई है। धमकी देने के बाद से ही सपरिवार डरे सहमे हुए हैं। पीड़ित किसान ने थाने को दिए गए लिखित आवेदन में मदन यादव, विकास यादव, मदन यादव का ससुर व साला सहित चार लोगों को आरोपित बना कर मामला दर्ज कराया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

chat bot
आपका साथी