Bhagalpur Covid Vaccination: भागलपुर में आज मनेगा टीका उत्सव, देर रात पहुंचा 25 हजार कोरोना वैक्सीन का डोज, जानिए क्या है तैयारी

Bhagalpur Covid Vaccination आज भागलपुर के स्‍वास्‍थ्‍य केंद्रों पर टीका उत्‍सव मनेगा। इसके लिए सभी तैयारी पूरी कर ली गई है। इसके लिए देर रात करीब 25 हजार टीका का डोज भागलपुर पहुंच चुका है। सुबह से इसका वितरण किया जा रहा है।

By Abhishek KumarEdited By: Publish:Wed, 14 Apr 2021 10:31 AM (IST) Updated:Wed, 14 Apr 2021 10:31 AM (IST)
Bhagalpur Covid Vaccination: भागलपुर में आज मनेगा टीका उत्सव, देर रात पहुंचा 25 हजार कोरोना वैक्सीन का डोज, जानिए क्या है तैयारी
Bhagalpur Covid Vaccination: आज भागलपुर के स्‍वास्‍थ्‍य केंद्रों पर टीका उत्‍सव मनेगा।

जागरण संवाददाता, भागलपुर। Bhagalpur Covid Vaccination:  कोरोना के बढ़ते प्रकोप के बीच मंगलवार को सदर अस्पताल सहित जिले के कई प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों में मंगल टीका (कोविड वैक्सीन) नहीं लग सका। डोज समाप्त होने के कारण टीकाकरण अभियान बंद करना पड़ा। सदर अस्पताल में वैक्सीनेशन केंद्र पर ताला लटका रहा। स्वास्थ्य विभाग की ओर से इसके लिए बकायदा सूचना भी चस्पा की गई थी। टीका लेने आए दर्जनों लोग लाचार होकर लौट गए। इस दौरान स्वास्थ्य व्यवस्था के विरोध में लोगों में गुस्सा दिखा।

दरअसल, कोविड वैक्सीन की आपूर्ति नहीं होने के कारण सदर अस्पताल सहित 16 केंद्रों पर टीके नहीं लगे। सिविल सर्जन डॉ. उमेश शर्मा ने बताया कि वैक्सीन नहीं होने की वजह से टीकाकरण अभियान बंद रहा। जिस केंद्रों पर टीका उपलब्ध था, वहां टीकाकरण हुआ।

आज मनेगा टीकाकरण उत्सव

जिले में बुधवार को टीकाकरण उत्सव मनाया जाएगा। इसकी सारी तैयारी पूरी कर ली गई है। उत्सव को लेकर जिलाधिकारी सुब्रत कुमार सेन भी मंगलवार की दोपहर सदर अस्पताल पहुंचे और टीकाकरण को लेकर सीएस से जानकारी ली। डीएम ने कोरोना जांच की रफ्तार बढ़ाने का निर्देश दिया। सिविल सर्जन ने बताया कि देर रात तक कोरोना इंजेक्शन का 25 हजार वाइल भागलपुर पहुंच गई है। बुधवार की सुबह सभी टीकाकरण केंद्र पर आपूर्ति कर दी जाएगी। बुधवार से टीकाकरण अभियान में और तेजी आएगी, लोगों को परेशान नहीं होना पड़ेगा।

सदर अस्पातल में मर्ज हुआ टीटीसी कोविड सेंटर

जिलाधिकारी के निर्देश के बाद कोरेाना मरीजों के लिए टीचर्स ट्रेङ्क्षनग कॉलेज में बनाए गए पांच सौ बेड के आइसोलेशन सेंटर को सदर अस्पातल से मर्ज कर दिया गया है। सदर अस्पातल में 100 बेड का आइसोलेशन वार्ड बनाया गया है। लेकिन यहां मरीजों की संख्या काफी कम थी। इस कारण टीटीसी में भर्ती मरीजों को सदर अस्पताल शिफ्ट कर दिया गया। अब सदर अस्पताल में 10 मरीज भर्ती हैं। अब सदर में बेड भरने के बाद ही मरीजों को टीटीसी भेजा जाएगा। जिलाधिाकरी आइसोलेशन वार्ड में तैनात आयुष चिकित्सकों की कार्यप्रणाली से काफी खुश दिखे। सभी का हौसला भी आफजाई किया। दोनों आइसोलेशन वार्ड में पिछले साल की तरह तीनों पालियों में आयुष डॉ. अमित कुमार शर्मा, नीरज कुमार गुप्ता, डॉ. पवन कुमार सहित अन्य चिकित्सक और एएनएम छाया कुमारी सेवा दे रहे हैं।

जांच के लिए दो सेंटर, फिर भी नोक-झोंक

सदर अस्पताल में कोरोना जांच कराने वाले की संख्या और हंगामा को देखते हुए जांच काउंटर बढ़ा दिए गए हैं। इसके बाद भी नोक-झोंक कम नहीं रहा है। मंंगलवार को भी जांच कराने पहुंचे लोग पहले जांच कराने के नाम पर नोक-झोंक करने लगे। धक्का-मुक्की होने लगी तो सुरक्षा गार्ड को जाकर मामले को शांत कराना पड़ा। शारीरिक दूरी बनाकर खड़ा रहने की बात कही तो कोई तैयार नहीं हुए। अस्पताल में हर दिन 150 लोगों को ही जांच करना है। इसके बाद भी 350 के करीब लोग पहुंच रहे हैं। दो दिन से जांच कराने पहुंच रहे राकेश रंजन केसरी ने बताया कि कोरोना जांच में लापरवाही बरती जा रही है। नंबर के हिसाब से जांच नहीं हो पा रही है। इस कारण दो दिनों तक अस्पताल से लौटना पड़ा। कोरोना मरीजों को देखने वाला कोई नहीं है। 

chat bot
आपका साथी