Bhagalpur COVID-19 news update: रिकवरी रेट 98.66 फीसद, मात्र 36 मरीज हैं कोरोना वायरस से संक्रमित

Bhagalpur COVID-19 news update कोरोना को लेकर भागलपुर से एक बहुत अच्‍छी खबर यह है क‍ि यहां अब मात्र तीन दर्जन लोग ही कोरोना वायरस से संक्रमित हैं। जिले में कोरोना के चार मरीज मिले हैं। अस्‍पतालों में भी बेड आदि हैं।

By Dilip Kumar ShuklaEdited By: Publish:Tue, 22 Jun 2021 02:14 PM (IST) Updated:Tue, 22 Jun 2021 02:14 PM (IST)
Bhagalpur COVID-19 news update: रिकवरी रेट 98.66 फीसद, मात्र 36 मरीज हैं कोरोना वायरस से संक्रमित
भागलपुर में कोरोना वायरस का संक्रमण कम हुआ है।

जागरण संवाददाता, भागलपुर। Bhagalpur COVID-19 news update: सोमवार को जिले में कोरोना के चार मरीज मिले। इनमें दो शहर और दो ग्रामीण इलाके के हैं। सक्रिय मरीजों की संख्या घटकर 36 हो गई है। 33 होम आइसोलेशन में हैं। तीन का इलाज अस्पताल में किया जा रहा है। 18 मार्च को सक्रिय मरीजों की संख्या 40 थी। छह कोरोना मरीज स्वस्थ होकर अपने-अपने घर गए।

सिविल सर्जन डॉ. उमेश शर्मा ने कहा कि पुलिस लाइन में 30 साल का पुलिसकर्मी, हवाई अड्डा निवासी 25 साल की महिला कोरोना पॉजिटिव मिली। पीरपैंती के गौरीपुर गांव में 22 साल का युवक और बिहपुर प्रखंड के सोनवर्षा में 65 साल का बुजुर्ग भी कोरोना पॉजिटिव मिला। अबतक 25676 लोग कोरोना संक्रमित हो चुके हैं। जिसमें 308 की मौत हो गई है। 25332 लोगों ने कोरोना को मात भी दी। रिकवरी रेट 98.66 फीसद है। इस बीच कोरोना से बचने के लिए लोगों को टीका लगाया जा रहा है। लगातार चल रहे टीकाकरण अभियान से कोरोना का खतरा कम हुआ है।

बिहपुर में 1970 लोगों ने लिया टीका

संवाद सूत्र, बिहपुर : प्रखंड में सोमवार को मेगा कोरोना टीकाकरण अभियान के दौरान 18 से अधिक उम्र के 1970 लोगों ने टीका लिया। बिहपुर सीएचसी के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. मुरारी पोद्दार व बीसीएम मु. शमशाद ने बताया कि जागरुकता बढऩे के कारण अब लोग टीकाकरण केंद्र पहुंचने लगे हैं। बीडीओ सतीश कुमार ने बताया कि मंगलवार को भी सभी पंचायतों में मेगा टीकाकरण अभियान जारी रहेगा।

इधर, बिहपुर दक्षिण/सोनवर्षा पंचायत की मुखिया नीनारानी व प्रतिनिधि प्रवीण ने बताया कि पंचायत में टीकाकरण को गति प्रदान करने वाले सोनवर्षा के युवाओं व बुद्धिजीवियों को सम्मानित किया जाएगा।

शाहकुंड में 3190 लोगों ने लिया कोरोना का टीका

संवाद सूत्र शाहकुंड : प्रखंड के 23 टीकाकरण केंद्रों पर सोमवार को 3190 लोगों ने टीका लिया। प्रखंड विकास पदाधिकारी अमर मिश्रा ने बताया कि हर टीका केंद्र पर टीका लेने के लिए लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी थी।

chat bot
आपका साथी