Bhagalpur CoronaVirus Vaccination: कोरोना का टीका लेने में पुरुषों से आगे रही महिलाएं

Bhagalpur CoronaVirus Vaccination अभियान के शुरुआती चार दिनों में 470 पुरुषों की तुलना में 1506 महिलाओं ने लगवाए टीके। नवगछिया पीएचसी में सबसे अधिक 275 महिलाकर्मियों ने लिए टीके। 1976 स्वास्थ्य कर्मचारियों ने चार दिनों में पूरे जिले में लिए टीके।

By Dilip Kumar shuklaEdited By: Publish:Sun, 24 Jan 2021 09:42 AM (IST) Updated:Sun, 24 Jan 2021 09:42 AM (IST)
Bhagalpur CoronaVirus Vaccination: कोरोना का टीका लेने में पुरुषों से आगे रही महिलाएं
16 जनवरी को शुरू हुआ था कोराना टीकाकरण

जागरण संवाददाता, भागलपुर। Bhagalpur CoronaVirus Vaccination: जिले के विभिन्न केंद्रों पर कोरोना का टीका लेने के मामले में महिलाएं पुरुषों से आगे रहीं। अभियान के शुरुआती चार दिनों में 470 पुरुषों की तुलना में 1506 महिलाओं ने टीके लगवाए। 2024 स्वास्थ्य कर्मचारी केंद्र पहुंचे ही नहीं। जिसकी वजह से जिले में कोरोना टीकाकरण की रफ्तार काफी धीमी रही।

16 से प्रारंभ हुआ टीकाकरण

16 जनवरी से जिले में कोरोना टीकाकरण अभियान प्रारंभ किया गया। जिले के 10 स्वास्थ्य केंद्रों पर 16, 18, 19 और 21 जनवरी को टीका दिया गया। जवाहरलाल नेहरू चिकित्सा महाविद्यालय अस्पताल, सदर अस्पताल, जगदीशपुर, नारायणपुर, नाथनगर, नवगछिया, सबौर, सुलतानगंज और दो निजी अस्पतालों में टीका केंद्र बनाए गए थे।

प्रति केंद्र 100 टीकाकरण का लक्ष्य

प्रत्येक केंद्र पर 100 स्वास्थ्य कर्मचारियों को टीका देने का लक्ष्य निर्धारित किया गया था। चार दिनों के टीकाकरण में किसी भी केंद्र पर लक्ष्य पूरा नहीं किया जा सका। स्थिति यह रही कि 2024 स्वास्थ्य कर्मचारी अनुपस्थित रहे। 1976 कर्मचारियों ने टीके लगवाए। जगदीशपुर स्वास्थ्य केंद्र में मात्र 18 पुरुष स्वास्थ्य कर्मचारियों ने टीके लगवाए।

केंद्र                 महिला         पुरुष

जेएलएनएमसीएच और सदर अस्पताल            166          130

जगदीशपुर पीएचसी    132          18

नारायणपुर पीएचसी    228          22

नाथनगर पीएचसी      201          29

नवगछिया पीएचसी     275          35

सबौर पीएचसी         218          32

सुल्तानगंज पीएचसी   206          54

निजी अस्पताल        80           150

टीकाकरण के शुरुआती दौर में स्वास्थ्य कर्मचारी टीका को लेकर सशंकित थे। इसलिए उनकी उपस्थिति भी कम रही। धीरे-धीरे टीका के प्रति विश्वास बढऩे पर टीका लेने वाले कर्मचारियों की संख्या भी बढ़ेगी। -  डॉ. विजय कुमार सिंह, सिविल सर्जन

जिले में मिले कोरोना के आठ नए मरीज

शनिवार को जिले में कोरोना के आठ नए मरीज मिले। इसमें शहरी क्षेत्र का एक भी व्यक्ति नहीं है। जिले में अबतक 9510 लोग संक्रमित हो चुके हैं। 9321 लोग स्वस्थ भी हुए। 78 लोगों की मौत हुई है। सिविल सर्जन डॉ. विजय कुमार सिंह ने कहा कि सक्रिय मरीजों की संख्या 109 है। रिकवरी रेट 98.03 फीसद है।

कोरोना योद्धा हुए सम्मानित

जवाहरलाल नेहरू चिकित्सा महाविद्यालय के माइक्रोबॉयलॉजी विभाग में 45 कोरोना योद्धाओं को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। इनमें जेएलएनएमसीएच टीबी एंड चेस्ट विभाग के टेक्निशियन इंद्रजीत को भी प्रशस्ति पत्र दिया गया।

इनके अलावा कामाख्‍या नारायण शुक्‍ला, सिकंदर मंडल, शीलभद्र, केशव कुमार, राजशेखर सिंह, अभिनंदन कुमार, नीरज कुमार, संगीता कुमारी, कल्‍पना कुमारी, प्रमोद कुमार, राजेश कुमार आदि को भी कोरोना योद्धा का प्रशस्ति पत्र दिया गया। इस अवसर पर माइक्रोबॉयलॉजी विभाग के अध्यक्ष डॉ. एसएन तिवारी पर मौजूद थे। डॉ दीपक, डॉ कृष्‍ण गोपाल, रामाधर पासवान, राजा चौरसिया, बादल चौधरी, निरंजन कुमार, फतेह आलम, प्राणिक कुमार, विजय कुमार आदि मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी