Bhagalpur CoronaVirus Vaccination: जिले में 446 स्वास्थ्यकर्मियों ने लगवाए टीके, सिविल सर्जन समेत 85 वर्षीय डॉ. एसएन झा को भी दी गई वैक्सीन

Bhagalpur CoronaVirus Vaccination सिविल सर्जन उनकी पत्नी और 85 वर्षीय डॉ. एसएन झा को भी दी गई वैक्सीन। हीलिंग टच में टीकाकरण केंद्र का सिविल सर्जन ने किया उद्घाटन। जेएलएनएमसीएच में चिकित्सक समेत 36 स्वास्थ्य कर्मचारियों ने लिए टीके।

By Dilip Kumar shuklaEdited By: Publish:Fri, 22 Jan 2021 10:59 AM (IST) Updated:Fri, 22 Jan 2021 10:59 AM (IST)
Bhagalpur CoronaVirus Vaccination: जिले में 446 स्वास्थ्यकर्मियों ने लगवाए टीके, सिविल सर्जन समेत 85 वर्षीय डॉ. एसएन झा को भी दी गई वैक्सीन
16 जनवरी को शुरू हुआ था कोराना टीकाकरण का महाअभियान

जागरण संवाददाता, भागलपुर। कोरोना टीकाकरण अभियान के चौके दिन यानि गुरुवार को जिले में 446 स्वास्थ्य कर्मचारियों ने टीके लगवाए।

पहली बार जवाहरलाल नेहरू चिकित्सा महाविद्यालय अस्पताल (जेएलएनएमसीएच) में 36 कर्मियों ने टीके लगवाए। इनमें डॉ. आरपी जायसवाल और डॉ. अशोक कुमार सिंह भी शामिल हैं।

एक वाइल में 20 लोगों को टीके लगाने की वैक्सीन रहती है। चार लोगोंं के अनुपस्थित होने से वैक्सीन बर्बाद हो गई। इसके पूर्व तीन दिनों के अभियान में प्रतिदिन 20 स्वास्थ्य कर्मचारियों ने टीके लगाए थे।

सदर अस्पताल में सिविल सर्जन डॉ. विजय कुमार सिंह, उनकी पत्नी ने टीके लगवाए। वहीं हीलिंग टच में टीकाकरण केंद्र का उद्घाटन भी किया। इस अवसर पर जिला प्रतिरक्षण पदाधिकारी डॉ. मनोज कुमार चौधरी, हीलिंग टच हॉस्पीटल के अध्यक्ष डॉ. संजय सिंह, प्रबंधक मनीष उपस्थित थे। यहां 85 वर्षीय डॉ. एसएन झा, डॉ. अर्चना झा, डॉ. संदीप लाल, डॉ. आरके ठाकुर और डॉ. विनय कुमार ने टीके लगवाए।

टीका केंद्र             लक्ष्य       संख्या

सबौर पीएचसी         100          50

जगदीशपुर पीएचसी     100          20

नाथनगर पीएचसी       100          30

नारायणपुर पीएचसी     100          40

नवगछिया पीएचसी      100         70

जेएलएनएमसीएच       100         36

सुल्तानगंज पीएचसी     100        70

सदर अस्पताल           100        70

हीलिंग टच हॉस्पीटल     100       60

अब सप्ताह में दो दिन होगा टीकाकरण

स्वास्थ्य विभाग के निर्देश के मुताबिक अब कोरोना के टीके सप्ताह में केवल दो दिन यानी सोमवार और गुरुवार को लगाए जाएंगे। पहले सोमवार, मंगलवार, गुरुवार और शनिवार को लगाए जाते थे।

जिले में एक और व्यक्ति कोरोना से संक्रमित

जिले में गुरुवार को कोरोना का एक संक्रमित मिला। जिले में अबतक 9499 लोग कोरोना से संक्रमित हो चुके हैं। हालांकि 9312 लोग स्वस्थ भी हुए। 78 संक्रमितों की मौत हुई है। सक्रिय मरीजों की संख्या 104 है। सिविल सर्जन डॉ. विजय कुमार सिंह ने कहा कि जिले में कोरोना संक्रमितों की संख्या में लगातार कमी आती जा रही है। जो राहत की बात है। रिकवरी रेट 98.24 है। शुक्रवार को भी यहां कोरोना से संदिग्‍ध लोगों की गई। लगातार कोरोना  संक्रमितों की संख्‍या भी बढ़ती जा रही है।

chat bot
आपका साथी