Bhagalpur Coronavirus Update: फिर फन फैला रहा कोरोना, नहीं चेते तो होंगे भयंकर परिणाम

Bhagalpur Coronavirus Update भागलपुर में शारीरिक दूरी का नहीं हो रहा पालन अस्पताल में भी थर्मल स्कैनिंग बंद। सैनिटाइजर और मास्क की बिक्री में 90 फीसद तक आई कमी। भागलपुर में सितंबर से कोरोना वायरस का संक्रमितों की संख्‍या घटती थी।

By Dilip Kumar shuklaEdited By: Publish:Tue, 23 Feb 2021 10:56 AM (IST) Updated:Tue, 23 Feb 2021 10:56 AM (IST)
Bhagalpur Coronavirus Update:  फिर फन फैला रहा कोरोना, नहीं  चेते तो होंगे भयंकर परिणाम
भागलपुर में एक बार फ‍िर बढ़ने लगा कोरोना वायरस का संक्रमण।

जागरण संवाददाता, भागलपुर। Bhagalpur Coronavirus Update:  कुछ राज्यों में फिर से कोरोना फन फैलाने लगा है। जिसे देख राज्य सरकार तो सचेत हो गई है पर भागलपुर में इसका असर दिखाई नहीं दे रहा। अस्पताल से लेकर बाजारों तक में लोग शारीरिक दूरी का पालन नहीं कर रहे हैं। यही नहीं, अब तो लोग मास्क लगाना भी भूलते जा रहे हैं।

स्थिति यह कि अस्पतालों में भी थर्मल स्कैनिंग नहीं हो रही है। खासकर जवाहरलाल नेहरू चिकित्सा महाविद्यालय अस्पताल (जेएलएनएमसीएच) में। जहां आउटडोर में इलाज करवाने वाले मरीजों की भीड़ ज्यादा रहती है। हालांकि वीडियो कॉन्फ्रिेसिंग के माध्यम से सरकार ने सिविल सर्जन को सतर्क रहने का निर्देश दिया है। साथ ही बेड बढ़ाने को भी कहा गया है। ताकि अगर कोरोना संक्रमित मरीज आएं तो उन्हें भर्ती किया जा सके।

धीरे-धीरे बढ़ रहे संक्रमित

दो सप्ताह पूर्व जिले में सिर्फ पांच संक्रमित मरीज थे। लेकिन एक सप्ताह में संक्रमितों की संख्या में धीरे-धीरे बढऩे लगी है। 10 संक्रमित मिले हैं।

जेएलएनएमसीएच में जांच बंद

जेएलएनएमसीएच के इमरजेंसी और आउटडोर में पहले मरीजों की थर्मल स्कैनिंग कर शरीर का तापमान मापा जाता था। अब नहीं मापा जा रहा। हालांकि अस्पताल में भर्ती होने वाले मरीजों का एंटीजन किट से जांच किया जा रहा है।

मास्क, सैनिटाइजर और विटामिन सी के टैबलेट की बिक्री 10 फीसद

जिला केमिस्ट एंड ड्रगिस्ट एसोसिएशन के अध्यक्ष घनश्याम दास कोठरीवाल ने कहा कि सैनिटाइजर, मास्क और विटामिन सी के टैबलेट की बिक्री केवल 10 फीसद रह गई है। लोगों में अब कोरोना का भय नहीं रहा।

जिले में 100 लोगों की एंटीजन जांच की जा रही है। आवश्यकता होने पर अस्पताल में भी जांच करवा सकते हैं। वैसे सोमवार को वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से सरकार ने सतर्क रहने का निर्देश दिया है। बेड भी बढ़ाने को कहा है। ताकि अगर कोरोना संक्रमित बढ़े तो उन्हें भर्ती किया जा सके। - डॉ. विजय कुमार सिंह, सिविल सर्जन। 

chat bot
आपका साथी