Bhagalpur coronavirus update news: भागलपुर के लिए अच्छी खबर, अब इतने मरीज हैं होम आइसोलेशन में

Bhagalpur coronavirus update news अस्पताल हुआ खाली होम आइसोलेशन में 12 मरीज। जिले में तेजी से कम हो रही संक्रमित मरीजों की संख्या। वैक्सीन लेते रहें तो थम सकता है वायरस का कहर। टीकाकारण को लेकर लोगों में जागरूकता बढ़ी है।

By Dilip Kumar ShuklaEdited By: Publish:Wed, 04 Aug 2021 09:39 AM (IST) Updated:Wed, 04 Aug 2021 09:39 AM (IST)
Bhagalpur coronavirus update news: भागलपुर के लिए अच्छी खबर, अब इतने मरीज हैं होम आइसोलेशन में
भागलपुर में कोरोना वायरस का संक्रमण कम होता जा रहा है।

भागलपुर [नवनीत मिश्र]। कोरोना मरीजों से अस्पताल खाली हो गया है। जिले में 12 कोरोना के एक्टिव मरीज हैं। ये सभी मरीज होम आइसोलेशन में हैं। सबसे अधिक पांच मरीज जगदीशपुर अंचल में हैं। गोपालपुर, इस्माइलपुर, कहलगांव, नारायणपुर, सबौर में एक-एक और नवगछिया में दो मरीज हैं। कोरोना संक्रमण की रफ्तार भी पहले से धीमी हो गई है। जांच का दायरा भी कम हो गया है। 16 जुलाई तक जिले में 31 केस थे, जिसमें से एक मरीज अस्पताल में भर्ती था।

स्वस्थ होने वाले मरीजों का बढ़ रहा आंकड़ा

जिले में स्वस्थ होने वाले मरीजों का आंकड़ा लगातार बढ़ रहा है। जिले में अब तक 25808 मरीज कोरोना पाजिटिव हुए हैं। इनमें से 25486 ठीक हुए हैं। पिछले 15 दिनों में मात्र 28 लोग संक्रमण की चपेट में आए हैं, जबकि 45 लोग ठीक हुए हैं। जगदीशपुर अंचल में 15 दिन पहले 10 एक्टिव मरीज थे, लेकिन अब संख्या घटकर पांच रह गई है।

जगदीशपुर अंचल में सबसे अधिक कंटेनमेंट जोन

कोरोना मरीजों की संख्या के साथ-साथ कंटेनमेंट जोन की भी संख्या लगातार कम हो रही है। जिले में करीब 24 कंटेनमेंट जोन हैं। सबसे अधिक 13 कंटेनमेंट जोन जगदीशपुर अंचल में है। दस शहरी क्षेत्र में और तीन ग्रामीण क्षेत्र में है। सुल्तानगंज शहरी क्षेत्र में एक और ग्रामीण क्षेत्र में तीन कंटेनमेंट जोन है। नाथनगर, गोरोडीह व सबौर में दो-दो कंटेनमेंट जोन है।

मुख्य बातें - 25808 मरीज अब तक हुए संक्रमित - 25486 संक्रमित ठीक होकर गए घर - 12 एक्टिव केस, सभी हैं होम आइसोलेशन में - 163900 है आरटीपीसीआर जांच का लक्ष्य - 205266 लोगों की आरटीपीसीआर जांच हुई - 205266 आरटीपीसीआर जांच में 5692 मिले पाजिटिव - 319140 मरीजों की एंटीजन किट से हुई जांच - 319140 एंटीजन जांच में 8896 मिले पाजिटिव - 24 कंटेनमेंट जोन है शहर में

chat bot
आपका साथी