Bhagalpur Coronavirus Update: जिले में कोरोना से 390 संक्रमित, अब तक 382 स्वस्थ होकर लौटे अपने घर

Bhagalpur Coronavirus Update जिले में कोरोना संक्रमण का मामला तेजी से बढ़ता जा रहा है। गुरुवार को जिले में 390 कोरोना मरीज मिले हैं। इसमें शहरी इलाके में 181 लोग संक्रमित हुए हैं। इनमें सात से 35 वर्ष तक के युवकों की संख्या 81 है।

By Abhishek KumarEdited By: Publish:Fri, 23 Apr 2021 09:30 AM (IST) Updated:Fri, 23 Apr 2021 09:30 AM (IST)
Bhagalpur Coronavirus Update:  जिले में कोरोना से 390 संक्रमित, अब तक 382 स्वस्थ होकर लौटे अपने घर
Bhagalpur Coronavirus Update: जिले में कोरोना संक्रमण का मामला तेजी से बढ़ता जा रहा है।

जागरण सवांददाता, भागलपुर!  जिले में गुरुवार को 390 कोरोना संक्रमित मरीज मिले। इनमें जेएलएनएमसीएच की तीन महिला चिकित्सक, नर्स और टेक्नीशियन भी शामिल हैं। शहरी इलाके में 181 लोग संक्रमित हुए हैं। इनमें सात से 35 वर्ष तक के युवकों की संख्या 81 है।

कोरोना की नई लहर से लड़कर 382 संक्रमित मरीज स्वस्थ्य भी हुए हैं। वे अस्पताल से डिस्चार्ज हो अपने-अपने घर चले गए हैं।

महिला पुलिस भी हुई संक्रमित

कोतवाली थाने की महिला पुलिस, जवान, डीएम कोठी के कर्मचारी भी संक्रमित हुए। सिविल सर्जन डॉ. उमेश शर्मा के मुताबिक सर्वाधिक कोरोना मरीज तिलकामांझी क्षेत्र में मिले हैं। यहां के 17 लोग वायरस की चपेट में आए हैं।

मोहल्ला संक्रमितों की संख्या

भीखनपुर एक परिवार के 2 सदस्य

सराय एक परिवार के 6 सदस्य

मुंदीचक एक परिवार के 8 सदस्य

बरारी एक परिवार के 7 सदस्य

कोतवाली एक परिवार के 3 सदस्य

तिलकामांझी 17

सराय 8

मुंदीचक 8

आदमपुर 8

बरारी 6

सिकंदरपुर 6

खंजरपुर 5

खलीफाबाग 4

उर्दू बाजार 4

लोदीपुर 3

मायागंज 4

सुर्खीकल 4

जोगसर 3

ज्योति बिहार कॉलोनी 2

जीरो माइल 2

माणिक सरकार 2

लालूचक 2

नया बाजार 2

लाल कोठी 2

शिवपुरी 2

हबीबपुर 2

काजवलीचक, हाउङ्क्षसग बोर्ड, जिला स्कूल, टीएनबी कॉलेज, छोटी खंजरपुर, सेंट्रल जेल आदि मोहल्ले में एक-एक कोरोना संक्रमित मिले हैं।

कोरोना संक्रमितों की संख्या हुई 15050

अबतक जिले में कोरोना संक्रमितों की संख्या 15050 तक पहुंच गई है। इनमे 11798 लोग स्वस्थ हो चुके हैं। सक्रिय मरीजों की संख्या 3116 है। रिकवरी रेट 78.39 फीसद है।

chat bot
आपका साथी