Bhagalpur coronavirus news update: डॉक्टर, पुलिस कर्मी सहित कोरोना के 376 मरीज मिले, 572 हुए स्वस्थ

Bhagalpur COVID-19 news update भागलपुर में लगातारा कोरोना मरीज मिल रहे हैं। शहर में 80 मरीज संक्रमित है। 17 से 35 साल के 31 युवा भी संक्रमितों में शामिल है। तिलकामांझी में एक परिवार के तीन सदस्य भी पॉजिटिव मिले।

By Dilip Kumar ShuklaEdited By: Publish:Thu, 06 May 2021 10:29 AM (IST) Updated:Thu, 06 May 2021 10:29 AM (IST)
Bhagalpur coronavirus news update: डॉक्टर, पुलिस कर्मी सहित कोरोना के 376 मरीज मिले, 572 हुए स्वस्थ
भागलपुर में लगातार कोरोना वायरस का संक्रमण बढ़ता जा रहा है।

जागरण सवांददाता, भागलपुर। Bhagalpur coronavirus news update: डॉक्टर, पुलिसकर्मी, रेलवे कर्मचारी सहित जिले में कोरोना के 376 मामले मिले हैं। इनमें शहर के 80 लोग शामिल हैं। 17 से 35 साल के 31 युवक भी कोरोना की चपेट में आये। वहीं स्वस्थ होने वाले लोगो की संख्या 572 है। तिलकामांझी में एक परिवार के तीन सदस्य भी पॉजिटिव मिले।

भागलपुर शहर में तिलकामांझी में एक परिवार के तीन सदस्य समेत 10, बरारी में 14, हाउसिंग बोर्ड कॉलनी में छह, इशाकचक में छह, आदमपुर में छह, भीखनपुर में तीन, मुंदीचक में तीन, छोटी खंजरपुर में दो, लालूचक, सिकंदरपुर, खलीफाबाग, जोगसर, कोतवाली, पटल बाबू रोड, अलीगंज और अन्य मोहल्लों में एक-एक कोरोना के मरीज मिले हैं।

21097 लोग हो चुके है संक्रमित

कोरोना की पहली और दूसरी लहर में 21097 लोग कोरोना की चपेट में आ चुके हैं। इसमें 213 मरीजों की मौत भी हुई है। 17379 लोग स्वस्थ भी हुए हैं। रिकवरी रेट 82.37 फीसद है।

नवगछिया में 51 लोग कोरोना से संक्रमित पाए गए। अनुमंडल अस्पताल में 121 लोगों एंटीजन से जांच किया गया। जिसमें 51 लोग कोरोना संक्रमित निकले। 70 लोगों का रिपोर्ट निगेटिव आया। आरटीपीसीआर 65 लोगों का किया गया। सेंपल को जांच के लिए भागलपुर भेजा गया।

शाहकुंड प्रखंड में बुधवार को जांच के दौरान कुल 9 लोग कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। इसकी जानकारी देते हुए स्वास्थ्य प्रबंधक रोहित कुमार ने बताया कि जिनकी रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई है।उनमें दराधी गांव के पांच लोग, जानीपुर के एक, माणिकपुर गांव के एक, घोरपीठिया गांव के एक एवं किरणपुर गांव के एक लोगों की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई है।

अधिवक्‍ता का निधन

नवगछिया के इस्माइलपुर के जहान्वी चौक के जय मंगल टोला में अधिवक्ता सह अखिल भारतीय अंगिका साहित्य विकास समिति के राष्ट्रीय महासचिव डॉ. मुकेश चंद्र शार्मा के निधन को कोरोना वायरस के संक्रमण के कारण हो गया। वैज्ञानिक डॉ. रमेश आत्मविश्वास ने कहा कि उनके निधन से अंगिका भाषा को अपूर्णीय क्षति हुई हैं। इस मौके पर गंगौत्री मंच के प्रदेश अध्यक्ष गुलशन कुमार, कवि सरवन बिहारी, अभिनेता अजय साहू, प्रभात कुमार, रामप्रवेश सिंह, रत्नेश शर्मा, राजेश शर्मा, भूदेव प्रसाद शर्मा, हरी प्रसाद शर्मा, उमेश शर्मा आदि की उपस्थिति देखी गई। अधिवक्ता डॉ मुकेश शर्मा अपने पीछे पत्नी डॉ कंचन माला, पुत्र सार्थक दर्शन, शुभ दर्शन शर्मा को छोड़ गया है। इस अवसर पर रत्नेश शर्मा राजेश शर्मा, भूदेव प्रसाद शर्मा, हरी प्रसाद शर्मा, उमेश शर्मा आदि उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी