Bhagalpur Coronavirus News Update : महिला चिकित्सक, पैथोलॉजिस्ट, प्रखंड कल्याण पदाधिकारी, कर्मचारी और पुलिसकर्मी सहित 165 संक्रमित

Bhagalpur Coronavirus News Update भागलपुर में कोरोना संक्रमण के मामले तेजी से फैलने लगे हैं। शुक्रवार को महिला चिकित्सक पैथोलॉजिस्ट प्रखंड कल्याण पदाधिकारी कर्मचारी और पुलिसकर्मी सहित 165 संक्रमित मरीज मिले। इसमें से 61 लोग शहरी क्षेत्र के हैं। इससे हड़कंप मच गया है।

By Abhishek KumarEdited By: Publish:Sat, 10 Apr 2021 09:04 AM (IST) Updated:Sat, 10 Apr 2021 09:04 AM (IST)
Bhagalpur Coronavirus News Update : महिला चिकित्सक, पैथोलॉजिस्ट, प्रखंड कल्याण पदाधिकारी, कर्मचारी और पुलिसकर्मी सहित 165 संक्रमित
Bhagalpur Coronavirus News Update : भागलपुर में कोरोना संक्रमण के मामले तेजी से फैलने लगे हैं।

जागरण संवाददाता, भागलपुर। Bhagalpur Coronavirus News Update : शुक्रवार को शहरी क्षेत्र के 61 लोगों सहित जिले में कोरोना के 165 लोग पोजेटिव मिले हैं। इनमें प्रखंड कल्याण पदाधिकारी, महिला चिकित्सक, तिलकामांझी स्थित पैथोलॉजिस्ट, स्वास्थ्य कर्मचारी, कोतवाली इंस्पेक्टर , पांच पुलिसकर्मी, शिक्षिका और उनका पुत्र कोरोना संक्रमित हुए हैं। जिले में अबतक 10380 लोग संक्रमित हो चुके हैं।

आदमपुर में एक परिवार के तीन सदस्य, इसमें दो छोटे बच्चे, 20 वर्ष की युवती, महिला, घंटाघर निवासी, हनुमान नगर में एक युवक, भीखनपुर में तीन, मुंदीचक में चार, बरारी में तीन, ज्योति बिहार कालोनी में 29 वर्ष का युवक, पटल बाबू रोड में युवक, दो महिला, मारवाड़ी टोला में तीन लोग, एक बुजुर्ग, लालूचक में 11 वर्षीय किशोर, एक बुजुर्ग, उर्दूबाजार में 13 वर्ष की बच्ची, हबीबपुर में 90 वर्ष वर्ष के बुजुर्ग, इसाकचक में बुजुर्ग, बागबाडी में 25 और 48 वर्ष की महिला, सिकंदरपुर में 20 वर्ष की युवती, 35 वर्ष की महिला, नीलकंठ, कमलानगर कॉलोनी, में एक महिला और दो बुजुर्ग, चुनिहारी टोला में 17 वर्ष का किशोर, सराय में 52 वर्ष का व्यक्ति के अलावा मायागंज और जोसर में भी कोरोना संक्रमित मिले हैं।

5700 सैंपल जांच के लिए पेंङ्क्षडग

मेडिकल कॉलेज में आरटीपीसीआर जांच के लिए 5700 सैंपल जांच के लिए पेंङ्क्षडग हैं। यहां भागलपुर, बांका और मुंगेर जिलों के सैंपल जांच के लिए भेजे जाते हैं। मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य डॉ. हेमंत कुमार सिन्हा ने कहा कि लैब में क्षमता से ज्यादा सैंपल जांच के लिए भेजे जा रहे हैं। जबकि भागलपुर में 1600, बांका से 600 और मुंगेर से 300 सैंपल भेजने का लक्ष्य निधारित किया गया है लेकिन लक्ष्य से ज्यादा सैंपल भेजे जा रहे हैं।

दरअसल, भागलपुर में पिछले दस दिनों से कोरोना संक्रमण के मामले तेजी से बढऩे लगे हैं। इसको देखते हुए अब प्रशासन सख्त हो गया है। सार्वजनिक स्थानों पर मास्क और शारीरिक दूरी का पालन कड़ाई से कराया जा रहा है। साथ ही बाजार में भीड़ लगाने नहीं दिया जा रहा है।  

chat bot
आपका साथी