Bhagalpur CoronaVirus News: जीआरपी जवान, डीएम कार्यालय के कर्मचारी सहित 380 कोरोना संक्रमित

Bhagalpur CoronaVirus News भागलपुर में कोरोना का कहर जारी है। यहां पर फ‍िर 380 नए मरीज पाए गए हैं। इसमें जीआपी के जवान और डीएम ऑफि‍स का स्‍टॉफ भी शामिल है। साथ ही शहर के कई मोहल्‍ले के लोग संक्रमित हुए हैं।

By Abhishek KumarEdited By: Publish:Mon, 19 Apr 2021 09:57 AM (IST) Updated:Mon, 19 Apr 2021 09:57 AM (IST)
Bhagalpur CoronaVirus News: जीआरपी जवान, डीएम कार्यालय के कर्मचारी सहित 380 कोरोना संक्रमित
Bhagalpur CoronaVirus News: भागलपुर में कोरोना का कहर जारी है।

जागरण सवांददाता, भागलपुर।  जीआरपी जवान, डीएम कार्यालय के कर्मचारी सहित जिले में रविवार को 380 लोग कोरोना से संक्रमित मिले, जिनमें शहर के 70 लोग शामिल हैं। इनमें आधे से ज्यादा युवा शामिल हैं। जिनकी उम्र 12 वर्ष से लेकर 37 बताई जा रही है। वहीं भीखनपुर के एक ही परिवार के तीन सदस्य कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं।

13358 जिले में लोग हो चुके हैं संक्रमित

जिले में अबतक 13358 लोग कोरोना से संक्रमित हो चुके हैं। 115 की कोरोना से मौत हो चुकी है। हालांकि 10530 लोग स्वास्थ भी हुए हैं। जिले में सक्रिय मरीजों की संख्या 2713 है, जबकि रिकवरी दर 77. 66 है।

मोहल्ला। संक्रमितों की संख्या

तिलकामांझी। 12

भीखनपुर। 4

बरारी। 4

पुलिस लाइन। 4

रेलवे स्टेशन। 4

रामनगर कॉलनी। 3

सराय। 3

मुंडिचक। 3

बूढ़ानाथ। 3

हबीबपुर। 3

आदमपुर। 3

साहेबगंज। 2

विक्रमशिला। 2

कंपनीबाग, जीरोमाइल, लालबाग, नया बाजार, खलीफाबाग में एक-एक कोरोना संकृमित मील हैं।

पीरपैंती में 36 लोगों की हुई जांच, एक पॉजिटिव मिला

संसू,पीरपैंती : पीरपैंती रेफरल अस्पताल में रविवार को 36 लोगों की कोविड जांच की गई, जिसमें सभी का आरटीपीसीआर जांच हेतु सैंपल लिया गया। सभी की एंटीजन जांच भी की गई। इसकी जानकारी देते हुए प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. सुकेश कुमार ने बताया कि जांच में बघुआ टोला में एक पॉजिटिव पाए गए हैं।

-------------------

320 लोगों को दिया गया कोविड का टीका।

संसू,पीरपैंती : रेफरल अस्पताल पीरपैंती में प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. सुकेश कुमार के नेतृत्व में स्वास्थ्य कर्मियों ने रविवार को कुल 320 लोगोंं को कोविड 19 का टीका लगाया। प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी ने बताया कि रेफरल अस्पताल पीरपैंती के अलावा टोपरा टोला, ओलापुर, दौलतपुर, पचरूखी आदि जगहों पर कुल 320 लोगों को कोविड 19 का टीका लगाया गया।

chat bot
आपका साथी