Bhagalpur Corona News : आज बंद रहेगा टीकाकरण अभियान, कल से फ‍िर चलेगा विशेष अभियान, कोरोना के मिले दो नए मरीज

Bhagalpur Corona News भागलपुर में आज टीकाकरण अभियान बंद रहेगा। कल यानी गुरुवार से फ‍िर इसके लिए विशेष अभियान चलाया जाएगा। इसको लेकर विशेष निर्देश जारी किया गया है। साथ ही स्‍वास्‍थ्‍य विभाग ने भी तैयारी कर रखी है।

By Abhishek KumarEdited By: Publish:Wed, 21 Jul 2021 11:33 AM (IST) Updated:Wed, 21 Jul 2021 11:33 AM (IST)
Bhagalpur Corona News : आज बंद रहेगा टीकाकरण अभियान, कल से फ‍िर चलेगा विशेष अभियान, कोरोना के मिले दो नए मरीज
Bhagalpur Corona News : भागलपुर में आज टीकाकरण अभियान बंद रहेगा।

जागरण संवाददाता, भागलपुर। ईद उल अजहा को लेकर बुधवार को कोरोना टीकाकरण अभियान बंद रहेगा। जिला प्रतिरक्षण पदाधिकारी ने बताया कि जिले के प्रस्तावित केंद्रों पर अब गुरुवार से टीकाकरण का कार्य शुरू होगा। मंगलवार को कोरोना वैक्सीन का अतिरिक्त डोज मिलेगा। गुरुवार को बड़े पैमाने पर कोरोना टीकाकरण अभियान चलाया जाएगा।

मंगलवार को जिले में 1340 लोगों ने टीकाकरण कराया। हालांकि लक्ष्य 2530 रखा गया था। इसमें पहला डोज लेने वाले युवाओं की संख्या 384 रही। दूसरा डोज लेने वाले 636 युवा पहुंचे। 45 पल्स में पहला डोज लेने 84 तो दूसरा डोज लेने 147 लोग पहुंचे थे। 60 पल्स वाले में 19 ने पहला तो 59 ने दूसरा डोज लिया। जिले में 15 कोरोना टीकाकरण केंद्रों पर निर्धारित लक्ष्य की तुलना में आधे ही लोगों को कोरोना का टीका लगाया गया। मंगलवार को 2530 लोगों को कोरोना का टीका लगाये जाने का लक्ष्य रखा गया था, जिसकी तुलना में 52.96 प्रतिशत यानी 1340 लोगों को ही टीका लगाया जा सका। अब जिले में कोविशील्ड का 340 डोज व कोवैक्सीन का 1160 डोज (कुल 1500 डोज कोरोना का टीका) बचा है। जिला प्रतिरक्षण पदाधिकारी डॉ. मनोज कुमार चौधरी ने बताया कि मंगलवार को एक स्वास्थ्यकर्मी, 19 बुजुर्ग, 45 से 59 साल के 84 लोग और 18 से 44 साल के 384 लोगों को कोरोना का पहला टीका दिया गया। जबकि नौ स्वास्थ्यकर्मी, एक फ्रंटलाइन वर्कर, 59 बुजुर्ग, 45 से 59 साल के 147 लोग और 18 से 44 साल के 636 युवाओं को कोरोना का बूस्टर यानी दूसरा डोज दिया गया।

दो नए मामले तो तीन हुए स्वास्थ

जिले में कोरोना के दो नए मामले मिले तो तीन लोग स्वस्थ्य होकर घर लौटे। कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 25792 और अब तक 308 कोरोना संक्रमितों की मौत हो चुकी है। 25451 संक्रमित ठीक हो चुके हैं। मंगलवार को कुल सक्रिय मरीजों की संख्या 33 रही। सिविल सर्जन डॉ. उमेश शर्मा ने बताया कि एक नवगछिया के नया टोला निवासी 62 साल के बुजुर्ग रहे तो दूसरी नवगछिया की 40 साल की महिला।

कंट्रोल कक्ष आज से होगा शुरू

स्वास्थ्य विभाग और जिला प्रशासन ने कोरोना संक्रमण की तीसरी लहर को लेकर तैयारी शुरू कर दी। सदर अस्पताल में बुधवार से कंट्रोल कक्ष फिर से शुरू होगा। नशा मुक्ति केंद्र में संचालित कंट्रोल कक्ष में तीन पाली में चिकित्सकों को प्रतिनियुक्त किया जाएगा। डीसीएचसी में भी आयुष चिकित्सक को प्रतिनियुक्त किया गया है। साथ ही इमरजेंसी होने पर दो चिकित्सक को रिजर्व रखा गया है।  

chat bot
आपका साथी