Bhagalpur Corona News: फोन करते ही कोरोना संबंधि हर तरह की मिलेगी मदद, सदर अस्पताल के नियंत्रण कक्ष स्थापित, इन नंबरों पर करें फोन

Bhagalpur Corona News भागलपुर में कोरोना मरीजों को मदद के लिए परेशान होने की जरूरत नहीं है। फोन करते ही उन्‍हें तुरंत मदद उपलब्‍ध कराई जाएगी। इसके लिए सदर अस्‍पताल में नियंत्रण कक्ष बनाया गया है। यहां 24 घंटे डॉक्‍टर तैनात रहेंगे।

By Abhishek KumarEdited By: Publish:Sat, 17 Apr 2021 11:23 AM (IST) Updated:Sat, 17 Apr 2021 11:23 AM (IST)
Bhagalpur Corona News: फोन करते ही कोरोना संबंधि हर तरह की मिलेगी मदद, सदर अस्पताल के नियंत्रण कक्ष स्थापित, इन नंबरों पर करें फोन
Bhagalpur Corona News: भागलपुर में कोरोना मरीजों को मदद के लिए परेशान होने की जरूरत नहीं है।

जागरण संवाददाता, भागलपुर। सदर अस्पताल परिसर स्थित भवन में नियंत्रण कक्ष पूर्व से संचालित किया जा रहा है। यहां कोरोना वायरस के संक्रमण से संबंधित किसी समस्या व सूचना के साथ चिकित्सीय व्यवस्था समेत समस्या का निदान होगा। वर्तमान में कोविड-19 संक्रमण के प्रसार में लगातार वृद्धि के लेकर नियंत्रण कक्ष को पालीवार 24 गुणा 7 संचालित किया जा रहा है। यहां 30 अप्रैल तक के लिए कर्मियों को प्रतिनियुक्त किया गया है।

सिविल सर्जन ने डीएम सुब्रत कुमार सेन को नियंत्रण के लिए प्रतिनियुक्त कर्मियों की पालीवार रोस्टर उपलब्ध करा दिया है। प्रतिनियुक्त सभी कर्मियों को निर्देश दिया गया है कि पत्र प्राप्ति के साथ ही सिविल सर्जन के समक्ष योगदान समर्पित करेंगे।

तीन पालियों में तैनात कर्मियों से करें संपर्क

- योगेश कुमार : 7631635160 अ

-अनीष कुमार : मो०- 8092864898

- अरविन्द कुमार : मो०- 7870198024

- रंजन कुमार शर्मा : मो 947104511

-दिवाकर कुमार : 9803684312

-पुरुषोत्तम कुमार : मो0-9931165865

- अभिनव आनंद : मो०-8294800678

- शिवशंकर कुमार : मो०- 800221009

- मो शमशाद : मो०- 9771224802

-राहुल कुमार कार्यपालक : मो0-9934671058

शाहकुंड में मिले सात कोरोना पॉजिटिव मरीज

संसू, शाहकुंड : शाहकुंड में कोरोना संक्रमण लगातार बढ़ता जा रहा है। प्रतिदिन दर्जनों कोरोना पॉजिटिव मरीज मिल रहे हैं। शुक्रवार को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र शाहकुंड में कुल सात कोरोना पॉजिटिव मिले। स्वास्थ्य प्रबंधक रोहित कुमार ने बताया कि जिन लोगों की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई है, उनमें गोरगम्मा गांव का 18 वर्षीय युवक, 28 वर्षीय युवक सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र शाहकुंड का, 20 वर्षीय युवती गोरगामा गांव की, 21 वर्षीय युवक पछकठिया गांव का, 30 वर्षीय युवक अंबा गांव का, 34 वर्षीय युवक गोरगामा गांव का, एवं 25 वर्षीय महिला गोरगामा गांव के कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। इधर, माणिकपुर गांव में 37 वर्षीय युवक की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव मिलने से पूरे गांव में हड़कंप का माहौल है। स्वास्थ्य प्रबंधक रोहित कुमार से उक्त गांव में जांच शिविर लगाकर ग्रामीणों ने जांच की मांग की है एवं कोरोना पॉजिटिव युवक को क्वारंटाइन करने की मांग की है। स्वास्थ्य प्रबंधक ने बताया कि एक-दो दिन में माणिकपुर गांव में शिविर लगाकर लोगों की जांच की जाएगी।

chat bot
आपका साथी