Bhagalpur Corona News : चार वर्ष की बच्ची, चिकित्सक, बैंककर्मी, कॉस्टेबल सहित जिले में कोरोना से 611 संक्रमित

Bhagalpur Corona News भागलपुर में शुक्रवार को भी कोरोना संक्रमण का मामला छह सौ के पार पहुंच गया है। इसमें चार और सात वर्ष की बच्ची चिकित्सक बैंककर्मी हेड कॉस्टेबल शामिल हैंं। शहरी क्षेत्र में 148 लोगों में 75 युवा शामिल हैं।

By Abhishek KumarEdited By: Publish:Sat, 17 Apr 2021 10:04 AM (IST) Updated:Sat, 17 Apr 2021 10:04 AM (IST)
Bhagalpur Corona News : चार वर्ष की बच्ची, चिकित्सक, बैंककर्मी, कॉस्टेबल सहित जिले में कोरोना से 611 संक्रमित
Bhagalpur Corona News : भागलपुर में शुक्रवार को भी कोरोना संक्रमण का मामला छह सौ के पार पहुंच गया है।

जागरण संवाददाता, भागलपुर!  जिले में कोरोना संक्रमितों की संख्या में लगातार बढ़ोतरी होती जा रही है। अगर लोग कोरोना संक्रमण के प्रति जागरुक नहीं हुए तो स्थिति और भी बिगड़ सकती है। गुरुवार को चार और सात वर्ष की बच्ची चिकित्सक, बैंककर्मी, हेड कॉस्टेबल सहित जिले में 611 लोग कोरोना से संक्रमित हुए हैं। शहरी क्षेत्र में 148 लोगों में 75 युवा शामिल हैं।

सिवल सर्जन डॉ. उमेश शर्मा ने कहा कि भीखनपुर में 19 लोग संक्रमित हुए हैं। वहीं आदमपुर में 13 और तिलकामांझी में 13 मरीज संक्रमित मिले हैं। भीखनपुर में चार वर्ष की बच्ची, 64 वर्षीय महिला, 18, 26, 30, 33, 32, 38, 20, 23 वर्ष की दो युवतिया, 25, 44 वर्ष की महिलाएं शामिल हैं। तिलकामांझी में 36, 45, सात वर्ष की बच्च्ी, 14 वर्ष की किशोरी, 47, 47, 64 वर्ष के लोग भी संक्रमित मिले। चिकित्सा महाविद्यालय अस्पताह की महिला चिकित्सक, एनसीसी गु्प , बैंक ऑफ बडौदा के 30 वर्ष की महिला, एनआइसी भवन में कार्यरत 28 वर्ष का कर्मचारी भी पॉजेटिव मिला। इसाकचक में एक दर्जन, मुंदीचक में सात और बुढ़ानाथ में छह मरीज संक्रमित मिले हैं। इसाकचक में 42, 46, 47, 30 वर्ष के दो युवा, मुंदीचक में 31, 30, 34, 37, 38, 40 वर्ष के लोग संक्रमित मिले। बुढ़ानाथ में 25 वर्ष की महिला, 35 और 45 वर्ष के लोग कोरोना पॉजेटिव मिले हैं।

वास्तु विहार के एक परिवार के तीन सदस्य संक्रमित मले। इनमें पी-पत्नी सिहत 11 वर्ष का पुत्र भी शामिल है। बरारी के 16, 25, 34, 16 वर्ष के युवा, अलीगंज में दो सगे भाई, मेडिकल कॉलेज अस्ताल की महिला कर्मचारी, उसका 14 वर्ष का पुत्र, 21 वर्ष कह युवति भी संक्रमित मिली। वारसलीगंज, सदर अस्पताल परिसर, छोटी खंजरपुर, कमलनगर में आठ कोरोना संक्रमित मले। इनमें 24, 25, 35 वर्ष के युवा भी शामिल हैं। उदू बाजार, रामसर, बरहपुरा, हनुमान घाट, दीपनगर, सराय, में तीन-तीन कोरोना संक्रमित मिले, वहींबुढ़ानाथ चौक, जवारीपुर, मानिक सरकार, डॉक्टर कॉलनी, मिरजानहाट, दाउटबाट, एमपी द्ववेदी रोड, आसानंदपुर, मारुफचक, तातारपुर, नबाबगंज, शिवपूरी, जीरोमाइल, कोतवाली, गुरुद्वारा में एक-एक लोग संक्रमित मिले हैं। गुरुद्वारा में 10 वर्ष का बालक भी संक्रमित मिला।

12243 लोग जिले में हो चुके हैं संक्रमित

जिले में अबतक 12243 लोग कोरोना से संक्रमित हो चुके हैं। 10020 लोग स्वस्थ भी हुए हैं। 101 लोगों की मौत भी हुई है। सक्रिय मरीजों की संख्या 2122 है। 

chat bot
आपका साथी